[ad_1]
Twitter Blue Tick: ट्विटर का टेकओवर जब से एलन मस्क ने किया है तब से लगातार ये प्लेटफार्म लाइमलाइट में रहा है. कल देर शाम ट्विटर ने फ्री वाले ब्लू टिक सभी के अकाउंट से हटा दिए हैं. इसके बाद से ट्विटर पर #Bluetick ट्रेंडिंग है और लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे है. जिनके ब्लू टिक कल आकउंट से गायब हुए हैं उनमें बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन भी हैं. हालांकि अब अमिताभ बच्चपन ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीद लिया है. लेकिन ट्विटर ब्लू के लिए पैसे भरने के बावजूद उन्हें अभी ब्लू टिक नहीं मिला है. इस बीच एक्टर ने ट्वीट कर मस्क से ये आग्रह किया है कि वे फौरन उन्हें ब्लू टिक दे दें क्योकि उन्होंने पैसे भर दिए है.
ट्वीट में लिखी ये बात
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
क्यों नहीं मिला ब्लू टिक
ये सिर्फ अमिताभ बच्चन के साथ ही नहीं बल्कि आपके साथ भी हो सकता है. दरअसल, ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के बाद आपकी प्रोफाइल को कंपनी रिव्यू करती है. इसमें आपके अकाउंट को ट्विटर टीम देखती है जिसमें मोबाइल नंबर, मेल-आईडी आदि चीजें चेक की जाती है. इसे चेक करने में 1 से 7 दिन तक का समय लग सकता है. कई परिस्थितियों (जानकारी ठीक न होने पर) में 7 दिन से भी ज्यादा का समय लग सकता है. प्रोफाइल रिव्यू होने के बाद अकाउंट पर ब्लू टिक कंपनी दे देती है. यही वजह है कि अमिताभ बच्चन को पैसे देने के बाद भी एकाएक अभी ब्लू टिक नहीं मिला हुआ है. इस बारे में मस्क पहले ही एक ट्वीट में लोगों को बता चुके हैं.
Up to 7 days for human review
News Reels
— Elon Musk (@elonmusk) December 14, 2022
भारत में ट्विटर ब्लू का चार्ज
भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपये और IOS और एंड्रॉइड यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होता है. ट्विटर ब्लू में लोगों को आम यूजर के मुकाबले कई खास सुविधाएं दी जाती हैं जिसमें ट्वीट को अनडू, एडिट, एचडी वीडियो अपलोड, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA आदि शामिल है.
यह भी पढ़ें: Samsung के अपकमिंग फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन की डिटेल्स आई सामने, इस महीने होंगे लॉन्च
[ad_2]
Source link