You are currently viewing Adobe के को-फाउंडर जॉन वार्नॉक का 82 साल की उम्र में निधन

Adobe के को-फाउंडर जॉन वार्नॉक का 82 साल की उम्र में निधन

[ad_1]

John Warnock dies at 82: फोटोशॉप निर्माता अडोबी के को-फाउंडर जॉन वार्नॉक का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मृत्यु का कारण डिस्क्लोज नहीं किया गया है. जॉन वार्नॉक ने 1982 में चार्ल्स गेश्के के साथ Adobe की शुरुआत की थी. आज Adobe दुनियाभर में अपने कम्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. कंपनी के प्रमुख सॉफ्टवेयर हैं- फोटोशॉप, अडोबी प्रीमियर प्रो, अडोबी Acrobat आदि.

अडोबी के सीईओ ने जताया दुःख

अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि ये अडोबी समुदाय और उद्योग के लिए एक दुखद दिन है. वे दशकों से हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत रहे थे. 

जॉन वार्नॉक सीईओ के पद से 2000 में रिटायर हुए थे. इसके बाद वे बोर्ड के अध्यक्ष रहे और उन्होंने ये पद 2017 तक गेस्चके के साथ शेयर किया. गेश्के का 2021 में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. दोनों पहली बार ज़ेरॉक्स होल्डिंग्स कॉर्प में सहकर्मियों के रूप में मिले थे. यहां से उनकी दोस्तों मजबूत होती गई. दोनों का पहला उत्पाद पोस्टस्क्रिप्ट था जिसने डेस्कटॉप प्रकाशन क्रांति को बढ़ावा देने में मदद की. वॉर्नॉक के कार्यकाल के दौरान एडोब ने व्यवसाय, ग्राफिक डिजाइन, फोटोग्राफी, वीडियो संपादन, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बहुत कुछ के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर बनाए और आज दुनियाभर में ये सॉफ्टवेयर फेमस हैं.

एडोबी की स्थापना से पहले ये काम करते थे जॉन 

एडोबी की स्थापना से पहले वॉर्नॉक, ज़ेरॉक्स पालो ऑल्टो रिसर्च सेंटर में एक प्रमुख वैज्ञानिक थे. इसके अलावा वे इवांस एंड सदरलैंड कंप्यूटर, कंप्यूटर साइंसेज कॉर्प, आईबीएम और यूटा विश्वविद्यालय में भी अलग-अलग पदों पर रहे थे. शिक्षा की बात करें तो जॉन ने यूटा विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट, गणित में मास्टर और गणित और दर्शनशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. वॉर्नॉक के परिवार में उनकी पत्नी मारवा और तीन बच्चे हैं. 

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 सीरीज में मिल सकती है अबतक की सबसे फास्ट चार्जिंग स्पीड, देखिए नई केबल की तस्वीर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply