You are currently viewing ChatGPT यूज करने के लिए अब खर्च करने होंगे इतने रुपये, पेड वर्जन में ये सब मिलेगा

ChatGPT यूज करने के लिए अब खर्च करने होंगे इतने रुपये, पेड वर्जन में ये सब मिलेगा

[ad_1]

ChatGPT Plus Version Launched: दुनिया भर में ओपन एआई के चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ ने सनसनी मचाए हुई है. बीच में ये खबर सामने थी कि चैट जीपीटी का पेड वर्जन आने वाला है. कुछ रिपोर्ट में ये तक दावा किया गया कि इसके लिए लोगों को हर महीने 3400 रुपये तक खर्च करने होंगे. हालांकि इस बीच खुद ओपन एआई ने चैट जीपीटी के पेड वर्जन की घोषणा कर दी है. साथ ही ये भी बताया कि हर महीने इस चैटबॉट की प्रीमियम सर्विस लेने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे. फिलहाल चैट जीपीटी की पेड सर्विस US में लाइव की गई है जिसे आने वाले समय में कंपनी अन्य देशों के लिए भी जारी करेगी.  

एक्सक्लूसिव सर्विस के लिए देने होंगे इतने रुपये

ओपन एआई ने चैट जीपीटी के लिए ‘चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन’ का ऐलान किया है. इसके लिए यूजर्स को हर महीने 20 डॉलर का भुगतान करना होगा.  यानी भारतीय रुपये में हर महीने लोगों को 1,638 रुपये चैट जीपीटी के पेड वर्जन के लिए चुकाने होंगे. कंपनी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. इसमें OpenAI ने लिखा कि हम चैट जीपीटी का प्लस वर्जन लॉन्च कर रहे हैं जिसमें यूजर्स को फास्ट रिस्पांस पीक आवर्स के दौरान भी मिलेगा. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया कि चैट जीपीटी का फ्री वर्जन भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा. यानी जो लोग पेड सर्विस ऑप्ट नहीं करना चाहते वे भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि सामान्य सर्विस में आपको कई बार सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे या वेबसाइट डाउन दिखेगी लेकिन पेड यूजर्स के लिए ऐसा नहीं होगा. 

आम यूजर्स के मुकाबले पेड सर्विस में लोगों को ये सब मिलेगा

  • आम यूजर्स की तुलना में ऐसे लोग जो चैट जीपीटी का प्लस सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें सवालों के जवाब जल्दी मिलेंगे. 
  • पीक आवर्स में भी वे अपना काम बिना रुकावट के कर पाएंगे. 
  • नए फीचर्स और इंप्रूवमेंट्स की जानकारी प्लस मेंबर्स को पहले मिलेगी. यानि वे इनका एक्सेस पहले कर पाएंगे. 

चैट जीपीटी को ओपन एआई ने तैयार किया है. इस चैटबॉट में पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है. ओपन एआई की शुरुआत 2015 में एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने की थी. ये चैटबॉट नेचुरल लैंग्वेज को समझता है और ह्यूमन बिहेवियर के हिसाब से सवालों का जवाब देता है जो लोगों को गूगल से ज्यादा अच्छा लगता है.

यह भी पढ़ें-

गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च हुए ये 3 धांसू फोन, 200 मेगापिक्सल का मिलेगा शानदार कैमरा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply