[ad_1]
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया के आने के बाद हमारे स्मार्टफोन में निजी तस्वीरों के अलावा कई और चीजें भी सेव रहने लगी हैं. यानी देश-विदेश में जो भी घटना या अच्छा बुरा हो रहा है वो हमारे स्मार्टफोन तक पहुंचता है और फोन में सेव हो जाता है. गुड मॉर्निंग के मैसेज हो या 26 जनवरी या अन्य कुछ भी, न जाने कितनी तस्वीरें और वीडियो 1 दिन में सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से हमारे फोन में सेव होती हैं. कुछ को हम डाउनलोड करते हैं और कुछ को रहने देते हैं. ऐसे में कई बार हमारी गैलरी में एक जैसी कई फोटो सेव हो जाती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">जब ये महीने दर महीने चलता रहता है तो इससे मोबाइल का स्टोरेज भरने लगता है. आज इस लेख माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने आईफोन में डुप्लीकेट फोटो और वीडियो को एक झटके में डिलीट कर सकते हैं. आईओएस यूजर्स के लिए एप्पल ने ‘डुप्लीकेट डिटेक्शन’ नाम का फीचर फोन में दिया है जो एक जगह पर सारी डुप्लीकेट फोटो और वीडियो को ला देता है. ये फीचर आईफोन 8 और उससे ऊपर के सभी आईफोन में मौजूद है. इस फीचर की मदद से आप एक झटके में सारी फोटो और डुप्लीकेट वीडियो को डिलीट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिलीट करें डुप्लीकेट फोटो और वीडियो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले अपने आईफोन में फोटो ऐप को खोलें. अब एल्बम में जाएं. यहां स्क्रॉल करके नीचे आएं और यूटिलिटी सेक्शन में जाएं. यहां आपको डुप्लीकेट सेक्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें. इधर आपको डुप्लीकेट फोटो और वीडियो दिखेंगे जिन्हें आप मर्ज कर सकते हैं. मर्ज करने के बाद आप आसानी से एक क्लिक में सभी को डिलीट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इधर दूसरी तरफ, अगर आप अपने लिए आईफोन 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 पर 13,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर 128GB इंटरनल स्टोरेज वाली वैरिएंट को 66,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है जबकि इसकी कीमत बाजार में 79,900 रुपये है. वही, इसके 256gb और 512gb स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत क्रमशः 76,999 रुपये और 96,999 रुपये है. इसके अतिरिक्त आपको 5% कैशबैक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी दिया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Incognito Mode इस्तेमाल करने पर भी यहां सेव होती है आपकी हिस्ट्री, ऐसे निकाल सकते हैं…" href="https://www.abplive.com/technology/what-is-incognito-mode-is-it-safe-disadvantages-how-to-use-incognito-mode-in-google-chrome-2319781" target="_blank" rel="noopener">Incognito Mode इस्तेमाल करने पर भी यहां सेव होती है आपकी हिस्ट्री, ऐसे निकाल सकते हैं…</a></strong></p>
[ad_2]
Source link


Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
I don’t think the title of your enticle matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the enticle.