Google Pixel 8 और 8 Pro की पता चली कीमत, इस प्राइस पर भारत में हो सकते हैं लॉन्च 

Google Pixel 8 और 8 Pro की पता चली कीमत, इस प्राइस पर भारत में हो सकते हैं लॉन्च 

[ad_1]

Google Pixel 8 and 8 Pro price: गूगल के पिक्सल 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन की डिटेल्स लॉन्च से पहले लीक होने लगी है. दरअसल, कंपनी अगले महीने 4 अक्टूबर को इन स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस दिन एंड्रॉइड 14 भी लॉन्च हो सकता है. नए सीरीज के लॉन्च होने से पहले कुछ टिपस्टर्स ने फोन के UK और US के प्राइस ट्विटर पर शेयर किए हैं. इनसे आप ये आइडिया ले सकते हैं कि भारत में नई सीरीज किस कीमत पर लॉन्च होगी. टिपस्टर WinLatest’s Roland Quandt के मुताबिक, UK में पिक्सल 8 और 8 प्रो की कीमत क्रमश: 699 GBP और 999 GBP यानि लगभग 70,919 रुपये और 1,01,356 रुपये हो सकती है.

इसी तरह US में पिक्सल 8 और 8 प्रो की कीमत, टिपस्टर Kamila के मुताबिक, 699 डॉलर (लगभग 58,000 रुपये) और 899 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) हो सकती है. इस बार कंपनी बेस मॉडल को 100 डॉलर ज्यादा की कीमत पर लॉन्च कर रही है. भारत में फोन की कीमत 68,000 और 85,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.  

स्पेक्स ये सब मिल सकते हैं

91Mobile की रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों में टाइटन M2 सुरक्षा प्रोसेसर के साथ Google का इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट मिल सकता है. साथ ही दोनों स्मार्टफोन में फ्रंट में 10.5MP का कैमरा कंपनी दे सकती है. पिक्सल 8 प्रो में आपको 6.7 इंच की 120Hz LTPO OLED स्क्रीन मिलेगी. इस बार नॉन-प्रो वैरिएंट को भी कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च कर सकती है. दोनों ही स्मार्टफोन पिछली सीरीज की तरह 8GB और 12GB रैम के साथ लॉन्च हो सकते हैं.

फोटोग्राफी की बात करें तो  Pixel 8 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस होगा. Pixel 8 Pro में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 5x ज़ूम के साथ 48MP टेलीफोटो लेंस और अपग्रेडेड 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है. बेस वेरिएंट को कंपनी 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है जिसमें 128GB और 256GB शामिल है जबकि Pixel 8 Pro 512GB स्टोरेज के साथ कई वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है. यूएस में 1TB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है.

भारत में आप 5 अक्टूबर से नए फोन को प्री-आर्डर कर पाएंगे. 

अगले महीने लॉन्च होगी ये सीरीज 

गूगल के अलावा अगले महीने वीवो भी एक नई सीरीज लॉन्च करेगी. कंपनी Vivo V29 सीरीज को लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ aura लाइट मिलेगी. स्मार्टफोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और नॉच डिस्प्ले मिलेगी. 

यह भी पढें:

माइक्रोवेव ओवन में खाना गर्म करना कितना सेफ? जानने के बाद कर लेंगे तौबा



[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. sklep internetowy

    Wow, wonderful blog layout! How lengthy have you ever been running a
    blog for? you make blogging look easy. The whole glance of your site is
    great, as neatly as the content material! You can see similar here e-commerce

Leave a Reply