You are currently viewing Twitter पर लोग क्यों बोल रहे RIP YouTube? मस्क के ट्वीट के नीचे ऐसा लोगों ने क्या कर दिया?

Twitter पर लोग क्यों बोल रहे RIP YouTube? मस्क के ट्वीट के नीचे ऐसा लोगों ने क्या कर दिया?

[ad_1]

Twitter : क्या आपको मूवी देखना पसंद है? लेकिन, आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के भारी सब्सक्रिप्शन शुल्क की वजह से मूवी नहीं देख पा रहे हैं तो चिंता न करें क्योंकि अब आप मूवी को ट्वीटर पर देख पाएंगे. एलन मस्क ने आपके लिए बढ़िया इंतजाम कर दिया है. नहीं नहीं, मस्क ने किसी  किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी नहीं की है, बल्कि उन्होंने ट्विटर को ही ओटीटी प्लेटफार्म बना दिया है.  दरअसल, मस्क ने एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को ट्विटर पर 2 घंटे या 8GB तक का वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है. यह फीचर सिर्फ ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए है. 

नया फीचर आने के बाद क्या हुआ?

पहले ट्विटर को एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता था. नया फीचर आने के बाद, हम इसे क्या कहेंगे? नया ओटीटी प्लेटफार्म? खैर, नया फीचर लाइव हो चुका है और लोगों ने इसका इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है. लोग जमकर लंबी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो पूरी की पूरी फिल्म ही अपलोड कर दी है. अब बस आपको हाथ में पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक लेकर बैठना है. ट्विटर आपको फुल ओटीटी के मजे देगा. 

यूजर्स ने अपलोड की पूरी मूवी

एक ट्विटर यूजर ने श्रेक मूवी की पूरी वीडियो प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दी. एक अन्य यूजर ने पूरी ईविल डेड अराइज फिल्म ट्विटर पर अपलोड की, जो 1 घंटा 33 मिनट लंबी है. सबसे दिलचस्प बात पता है क्या है? लोग मस्क के ट्वीट के ठीक नीचे वीडियो अपलोड कर रहे हैं जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि ब्लू सब्सक्राइबर लगभग 2 घंटे के वीडियो के अपलोड कर सकते हैं.

live reels News Reels

यूजर्स ने क्यों बोला RIP YouTube?

इस फीचर को मस्क ने पेश किया है उनका कहा है कि वह ट्विटर को अधिक खुला और फ्री मंच बनाना चाहते हैं, और उनका मानना है कि लंबे वीडियो अपलोड करने की क्षमता उस गोल को प्राप्त करने में मदद करेगी. फीचर के आ जाने की बाद यूजर्स ने भविष्यवाणी करनी भी शुरू कर दी है. लोग कह रहे हैं कि नया फीचर YouTube को काफी प्रभावित करेगा. एक यूजर ने “RIP YouTube” लिखा, जबकि दूसरे ने लिखा, “न्यू नेटफ्लिक्स”. इसका मतलब है कि नए फीचर को कुछ यूजर नेटफ्लिक्स के तौर पर भी दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें – WhatsApp जल्द IOS यूजर्स को देगा ये नया फीचर, फिर चैटिंग एक्सपीरियंस होगा और मजेदार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply