[ad_1]
Samsung Galaxy S23 New Lime color: कोरियन कंपनी सैमसंग ने फरवरी में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसमें गैलेक्सी S23, S23 प्लस और S23 अल्ट्रा शामिल है. इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने कहा था कि वह गैलेक्सी S23 में लोगों को एक नया कलर ऑप्शन जल्द देने वाली है. अब कंपनी ने इस कलर को रिवील कर दिया है. ग्राहक अब इस स्मार्टफोन को चार के बजाय 5 कलर में खरीद पाएंगे.
ये है लेटेस्ट कलर
सैमसंग गैलेक्सी S23 को अभी तक ग्राहक फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर में खरीद सकते थे. अब कंपनी ने एक और कलर इसमें एड किया है जो लाइम है. लाइम कलर वेरिएंट की कीमत 74,999 और 79,999 रुपये है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 में ग्राहकों को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 10 MP का टेलीफोटो कैमरा और 12 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलता है. सैमसंग गैलेक्सी S23 में 3900mAh की बैटरी मिलती है जो 22 घंटे का प्लेबैक ऑफर करती है. फोन 25 वॉट वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
A fresh look for the #GalaxyS23. Tune into Samsung Live on May 16, 12 PM to avail of exciting offers.
News Reels
Get notified: https://t.co/JOJeAGz9Qc. #ShareTheEpic #Samsung pic.twitter.com/OGbnhe3ML4
— Samsung India (@SamsungIndia) May 15, 2023
आज लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन
आज लावा एक बजट फोन भारत में लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. फोन में 6.5 इंच एमोलेड स्क्रीन, 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज, 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Google को इस वजह से भरना होगा 65 करोड़ से ज्यादा का फाइन
[ad_2]
Source link