[ad_1]
गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब का इस्तेमाल भारत में लाखों लोगों द्वारा किया जाता है. ये प्लेटफार्म लोगों को न सिर्फ नई जानकारी प्रदान कर रहा है बल्कि कई लोगों के लिए आय का भी स्रोत है. इस प्लेटफार्म पर आपने ये बात गौर की होगा कि जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो इसमें आपको ऐड भी देखने को मिलते हैं. हालांकि अगर आप ऐड फ्री एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन जो लोग बिना पैसे खर्च किए यूट्यूब का मजा लेते हैं उन्हें ऐड देखना ही पड़ता है. आप सभी ने यूट्यूब पर 5,10,15 या 20 सेकंड के एड्स देखे होंगे. लेकिन इस बीच एक यूजर को यूट्यूब पर डेढ़ घंटे का ऐड दिखा जिसपर यूजर ने यूट्यूब के ऐड वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर कर यूट्यूब से जवाब मांगा. कंपनी ने इसपर एक सामान्य सा जवाब दिया है. जानिए ये क्या है.
What is This?
1 hour of Ad on Youtube pic.twitter.com/Tr5x19hV03
— Utsav Techie (@utsavtechie) January 2, 2023
News Reels
यूट्यूब ने दिया जवाब
एक यूजर द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए यूट्यूब ने बताया कि अभी ऐड लेंथ पर कोई लिमिट नहीं है. यानी ऐड कितने भी लंबे हो सकते हैं. यूट्यूब ने बताया कि यूजर्स चाहे तो ऐड को स्किप कर सकते हैं. लेकिन अगर कोई ऐसा नहीं कर पा रहा है तो इसकी जानकारी हमें दें. नॉन-स्किपेबल ऐड के लिए मैक्सिमम समय 15 से 20 सेकंड का है. यूट्यूब के इस ट्वीट से ये साफ़ हो गया कि यूट्यूब पर ऐड की कोई लेंथ नहीं है. यानी आपको बड़े ऐड्स भी इस पर देख सकते हैं लेकिन वो स्किपेबल होंगे.
बिना प्रीमियम लिए ऐसे देख सकते ऐड-फ्री वीडियो
अगर आप यूट्यूब प्रीमियम खरीदे बिना ऐड-फ्री वीडियो देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पीसी पर यूट्यूब ऐड-फ्री एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा. मोबाइल पर अगर आप ये सुविधा चाहते हैं तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा.
इस ब्राउज़र पर देखें ऐड- फ्री वीडियो
ऐड- फ्री वीडियो देखने के लिए आप ब्रेव ब्राउजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ब्राउजर को गूगल क्रोम और दूसरे ब्राउजर से ज्यादा सुरक्षित बताया जाता है. आप इसे मोबाइल फोन पर एप्पल एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Youtube में अब वीडियो चलाते हुए नहीं दिखेगी ये चीज, जल्द आने वाला है एक शानदार अपडेट… जानिए ये क्या है
[ad_2]
Source link