You are currently viewing मैसेंजर ऐप पर फालतू मैसेज के नोटिफिकेशन से हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा

मैसेंजर ऐप पर फालतू मैसेज के नोटिफिकेशन से हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा



<p style="text-align: justify;"><strong>How to Mute Someone on Messenger Apps:</strong> आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स मैसेजिंग ऐप का प्रयोग करते हैं. जिसमें हम सभी शामिल हैं. चाहे वो वॉट्सऐप मेसेंजर हो, चाहे फेसबुक मेसेंजर. लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी होते हैं, जो बात बेबात ही लोगों को मैसेज करते रहते हैं. जिससे मोबाइल में बार-बार नोटिफिकेशन आने से डिस्टर्बेंस होती है. इसका आसान सा समाधान है, आप ऐसे लोगों की चैट को म्यूट कर दें. इसे कैसे करना हैं, ये हम आपको बताने जा रहे हैं.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li><strong>वॉट्सऐप चैट ऐसे करें म्यूट</strong></li>
<li>सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें.</li>
<li>उस नंबर को ढूंढें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं.</li>
<li>उस यूजर के नंबर पर लॉन्ग प्रेस करें.</li>
<li>अब आपके सामने &lsquo;म्यूट&rsquo; का ऑप्शन दिख जायेगा, उस पर क्लिक कर दें.</li>
<li>अब उस की चैट म्यूट हो जाएगी और उसकी तरफ से आने वाले मैसेज का अब आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>फेसबुक मैसेंजर पर ऐसे करें म्यूट</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>इसके लिए आपको Facebook Messenger ओपन करना होगा.</li>
<li>अब उस यूजर के चैट बॉक्स में जाएं, जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं.</li>
<li>उस यूजर के चैट पर लॉन्ग प्रेस कर के रखें.</li>
<li>अब आपके सामने &lsquo;Mute&rsquo; का विकल्प दिखेगा, अब उस पर क्लिक करें.</li>
<li>अब उस यूजर की चैट म्यूट हो जाएगी. अब उस यूजर की तरफ से आने वाले मैसेज आपको डिस्टर्ब नहीं कर पाएंगे.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">अगर कोई आपको इंस्टाग्राम या टेलीग्राम पर भी इसी तरह बेवजह मैसेज करके डिस्टर्ब करता है, तो आप इसी तरह वहां भी किसी भी यूजर को म्यूट कर सकते हैं. दोनों ऐप पर किसी यूजर को म्यूट करने का तरीका एक जैसा ही है. वहीं मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पिछले दिनों अपने यूजर्स के लिए एक नया Poll फीचर रिलीज कर चुका है. इसकी मदद से यूजर्स सिंगल और ग्रुप चैट दोनों में ही पोलकर बनाकर अपनी कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों से सवाल पूछ सकते हैं. इससे कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप ग्रुप के साथ वीडियो कॉल पर जुड़ने वाले यूजर की लिमिट में भी बढ़ोत्तरी कर चुका है.</p>
<h4>यह भी पढ़ें :-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/auto/innova-hycross-toyota-kirloskar-unveiled-their-new-mpv-innova-hycross-in-indian-market-see-full-details-2267163">टोयोटा ने पेश की अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी, जानिए कब होगी लॉन्च</a></h4>



Source link

Leave a Reply