You are currently viewing मेहनत का पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते, तो अगली बार से UPI यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

मेहनत का पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते, तो अगली बार से UPI यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

[ad_1]

UPI Payments Security Tips : UPI पेमेंट ने भारत में लोगों के पेमेंट करने के तरीके को बदल दिया है. हाल यह हो चुका है कि अब अकाउंट में पैसे होते हैं, लेकिन कैश नहीं होता है. इस वजह से हम चाय की टपरी से लेकर ऑटो चालक तक के पास QR कोड मिल जाएगा. UPI से सबकुछ स्मार्टफोन से बस कुछ ही क्लिक में हो जाता है. UPI भुगतान किसी भी अन्य ऑनलाइन पेमेंट की तुलना में काफी तेज है. UPI पेमेंट कई बैंक और प्लेटफार्म के सपोर्ट के साथ आता है. लेकिन जैसे-जैसे ऑनलाइन लेन-देन आम होता जा रहा है, वैसे-वैसे ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल लगातार यूजर्स को ठगने और उनका पैसा चुराने के लिए नई-नई स्कीम ईजाद कर रहे हैं. UPI पेमेंट भी इन खतरों से सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए UPI पेमेंट करते समय आपको कुछ सिक्योरिटी टिप्स का ध्यान रखना जरूरी है.

UPI पेमेंट करते समय इन बातों का रखे ध्यान

भरोसेमंद यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करें

ऑनलाइन कई अलग-अलग यूपीआई ऐप उपलब्ध हैं, इसलिए विश्वसनीय और सुरक्षित को चुनना जरूरी है. कुछ सबसे लोकप्रिय UPI ऐप्स में Google Pay, PhonePe और Paytm शामिल हैं. ये ऐप सभी प्रमुख बैंकों के सपोर्ट के साथ अवेलेबल हैं. 

अपना UPI पिन सुरक्षित रखें

आपका UPI पिन आपके पैसे की चाबी है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना जरूरी है. अपना पिन किसी के साथ शेयर न करें, और इसे कभी भी किसी ऐसी वेबसाइट या ऐप पर दर्ज न करें जिस पर आपको भरोसा न हो. आपको अपना पिन नियमित रूप से बदलते भी रहना चाहिए.

रिसीवर की डिटेल वेरिफाई करें

पेमेंट करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने रिसीवर की डिटेल को वेरिफाई कर लिया है. इसमें रिसीवर का नाम, यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबर शामिल हो सकता है. आप अपने UPI ऐप पर “वेरिफाई पेमेंट एड्रेस” फीचर का उपयोग करके रिसीवर की पहचान को भी वेरिफाई कर सकते हैं.

live reels News Reels

फिशिंग स्कैम से सावधान रहें

फिशिंग स्कैम में स्कैमर आपकी पर्सनल जानकारी, जैसे कि आपका UPI पिन या बैंक अकाउंट नंबर जानने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. कई फिशिंग ईमेल और टेक्स्ट मैसेज दिखते हैं जैसे वे किसी वैध सोर्स से आए हैं. कई बार आपको लग सकता है कि मेल या मैसेज बैंक की तरफ से आया है. इस मामले में आपको बेहद सावधान हो जाने की जरूरत है. किसी भी अनजान लिंक पर कतई क्लिक न करें. 

यह भी पढ़ें – नेटवर्क न होने पर भी इस स्मार्टफोन से इमरजेंसी में अपनों से कर पाएंगे बात, क्या आपके पास ये फोन है?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply