भारी सूटकेस उठाने के लिए रोते रहते हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए, बाजार में आया AI बेस्ड सूटकेस

भारी सूटकेस उठाने के लिए रोते रहते हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए, बाजार में आया AI बेस्ड सूटकेस

[ad_1]

AI Suitcase: दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है और कई नए-नए गैजेट्स बाजार में आ रहे हैं. यूटिलिटी से जुड़े सामान भी अब आधुनिक हो गए हैं. खाना बनाने से लेकर सड़क पर चलने तक सबकुछ आज टेक्नोलॉजी पर निर्भर है. हम अपने चारों ओर देखे तो एक तरह से हम टेक्नोलॉजी से गिरे हुए हैं. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, वॉशिंग मशीन, वाटर हीटर और न जाने क्या कुछ, हर दिन हम कई गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं. इस बीच बाजार में एआईएस बेस्ड सूटकेस आ चुके हैं. जी हां, इन सूटकेस को आपको उठाकर चलने की जरूरत नहीं है, ये खुद-ब-खुद आपके पीछे चलेंगे. 

सूटकेस की खासियत

सेल्फ ड्राइविंग रोबोटिक्स बनाने वाली कंपनी फॉरवर्डएक्स ने एक एआई पावर्ड सूटकेस बनाया है जो सेंसर की मदद से बिना टकराए इधर-उधर चल सकता है. ये 7 मील प्रति घंटे की स्पीड से चलता है और इसमें रूट प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे ये रास्ता आसानी से खोज पाता है. साथ ही इस AI सूटकेस में जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ है जिससे अगर किसी कारण से आपका सूटकेस गुम हो जाता है तो आप इसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.

इस सूटकेस में एक TSA-अप्रूव स्मार्ट लॉक मिलता है जो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान अपने आप खुल जाता है. इसके लिए आपको सूटकेस को मैनुअली खोलने की जरूरत नहीं है. सामान को कैरी करने के साथ-साथ इस सूटकेस से आप अपने मोबाइल फोन को चार्ज भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये AI बेस्ड सूटकेस आपकी सारी टेंशन खत्म करने वाले हैं. इस सूटकेस को आप अमेजन से खरीद सकते हैं.

live reels
News Reels

AI बेस्ड ये टूल भी मार्किट में मचा रहा धूम 

इधर दूसरी तरफ, कुछ समय पहले ओपन एआई ने अपना नया चैटबॉट बाजार में लांच किया था. इस चैटबॉट को जबरदस्त रिस्पांस भी मिला. ओपन एआई 
का ये चैटबॉट मशीन लर्निंग पर बेस्ड है जो आपके हर सवाल का जवाब सेकेंड्स में दे सकता है. यह चैटबॉट गूगल के लिए मुसीबत बना हुआ है क्योंकि ये गूगल का सर्च बिज़नस एक तरीके से खत्म कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये चैटबॉट गूगल से पहले और आसान शब्दों में आपको किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है.

अगर आपने अभी तक ओपन एआई कम इस चैटबॉट का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ट्राई कर सकते हैं.
वेबसाइट- https://openai.com/blog/chatgpt/

यह भी पढ़ें; क्या है ये फोल्डिंग लेंस कैमरा? एपल अपने आईफोन 15 प्रो मैक्स में इसका कर सकता है इस्तेमाल!

[ad_2]

Source link

This Post Has 3 Comments

  1. gate.io es seguro

    I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.

  2. binance account

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  3. anm"ala dig till binance

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply