You are currently viewing अगली बार डिस्प्ले देखकर फोन खरीदें! जानिए इतने सारे टाइप में से आपके लिए कौन-सी बेस्ट है

अगली बार डिस्प्ले देखकर फोन खरीदें! जानिए इतने सारे टाइप में से आपके लिए कौन-सी बेस्ट है


Mobile Phone Screen: इन दिनों स्मार्टफोन की वैरायटी तो है ही लेकिन इसके साथ डिस्प्ले की भी वैरायटी है. मार्केट में कई तरह के फोन मौजूद हैं, और अलग -अलग फोन में अलग-अलग डिस्प्ले मिल रही हैं. हर डिस्प्ले की अपनी खासियत है. डिस्प्ले की इतनी वैरायटी हो चुकी हैं कि सिलेक्ट करने में कन्फ्यूजन हो जाती है. सबसे बड़ी दिक्कत तो यही बन जाती है कि हम यह कैसे पता लगाएं कि कौन की डिस्प्ले हमारे फोन के लिए सबसे अच्छी है? आइए इस खबर में इसी बारे में डिटेल में जानते हैं.
 
डिस्प्ले के टाइप
डिस्प्ले को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है. 

  • LCD (Liquid Crystal Display)
  • LED (Light Emitting Diode)
  • Retina

LCD डिस्प्ले क्या है?
एलसीडी का पूरा नाम लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले है. इस डिस्प्ले में पिक्सल के बैकग्राउंड में एक लाइट दी जाती है, जिसे बैकलाइट कहते है. यह लाइट पिक्सल को लाइट देती है. एलसीडी भी तीन तरह की होती है, जिसमें TFT LCD Panel , IPS LCD Panel, और SLCD Panel शामिल हैं. इनकी क्वालिटी में अंतर होता है.

  • TFT सबसे सस्ता डिस्प्ले माना जाता है. इस डिस्प्ले में हर पिक्सल एक कैपेसिटर और ट्रांजिस्टर से एड होता है. इस डिस्प्ले से हमें हाई कंट्रास्ट रेशियो वाली इमेज मिलती है.
  • IPS एक बेहतर डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले बेहतर व्यूइंग एंगल, बेस्ट कलर रिप्रोडक्शन और डायरेक्ट सनलाइट विजिबिलिटी देने में सक्षम है.
  • SLCD पैनल भी एक प्रकार का IPS LCD ही है, लेकिन इस डिस्प्ले में बाहरी ग्लास और टच सेंसर के बीच कुछ गैप होता है.

LED डिस्प्ले क्या है?
एलसीडी डिस्प्ले में CCFL का इस्तेमाल किया जाता है. LED डिस्प्ले में एलसीडी ब्लब को बैक लाइट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इसके भी 2 टाइप हैं, जिसमे AMOLED और OLED शामिल है.

  • AMOLED का पूरा नाम Active-Matrix Organic Light Emitting Diode है. एमोलेड की यह टेक्नोलॉजी सैमसंग की देन है. इस डिस्प्ले में पिक्सल खुद LED बल्ब के तौर पर काम करते हैं, जिस वजह से बैकलाइटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है. इस तकनीक में जब वीडियो का कलर ब्लैक हो जाता है तो उस जगह के पिक्सल लाइट प्रोजेक्ट नहीं करते हैं जिससे काला कलर दिखाई देता है.
  • OLED Display की टेक्नोलॉजी LG की देन है. यह डिस्प्ले भी एमोलेड की तरह ही है. ओल्ड में दो कंडक्टर के बीच पतली फिल्म की एक सीरीज़ दी जाती है, जिससे जब भी करंट जाता है तो लाइट इमिट होने लगती है.

Retina Display क्या है?
रेटीना डिस्प्ले ऐपल कंपनी की देन है. ऐपल ने IPS LCD डिस्पले में सुधार कर इसे रेटिना डिस्प्ले में बदल दिया है. रेटिना डिस्प्ले में हम आईपीएस एलसीडी डिस्पले के मुकाबले अधिक PPI (Pixel Per Inch) देख सकते हैं. बता दें कि यह ऐपल के मोबाइल फोन में आती है.

News Reels

कौन सा डिस्प्ले है बेहतर ?
एक्सपर्ट की मानें तो एमोलेड और ओल्ड सबसे अच्छे डिस्प्ले हैं. AMOLED और OLED में अच्छी क्वालिटी, बेहतर कलर रिप्रोडक्शन, धूप में बेहतर विजिबिलिटी, ट्रू ब्लैक कलर, अनलिमिटेड, एक्सपेक्ट रेश्यो, बेहतर व्यूइंग एंगल, बेहतर कंट्रास्ट और बेहतर बैटरी बैकअप दिया जाता है.

यह भी पढ़ें – क्या है ये फोल्डिंग लेंस कैमरा? एपल अपने आईफोन 15 प्रो मैक्स में इसका कर सकता है इस्तेमाल!



Source link

Leave a Reply