You are currently viewing बिना OTP के दो फोन में एक साथ चलाएं वॉट्सऐप, तरीका ये है

बिना OTP के दो फोन में एक साथ चलाएं वॉट्सऐप, तरीका ये है

[ad_1]

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में खूब किया जाता है. निजी कामकाज हो या व्यावसायिक, सभी आज इस ऐप के जरिए होता है. मेटा समय-समय पर इस ऐप में कई महत्वपूर्ण अपडेट ला रहा है ताकि यूजर्स का अनुभव ऐप पर बेहतर बनाया जा सके. वॉट्सऐप का इस्तेमाल आप एक साथ मोबाइल फोन और लैपटॉप में कर सकते हैं. पहले इसके लिए मोबाइल फोन का डाटा ऑन रखना पड़ता था लेकिन अब इसकी जरूरत भी नहीं है. बिना डाटा के भी लोग अब लैपटॉप में एक ही नंबर का वॉट्सऐप चला पाते हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे एक ही नंबर का वॉट्सऐप दो अलग-अलग मोबाइल फोन में चला सकते हैं. इसके लिए आपको ओटीपी डालने की जरूरत है. जानिए क्या है तरीका. 

जिस तरह लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम को अलग-अलग डिवाइस पर लॉग- इन डीटेल्स डालकर एक साथ चला सकते हैं ठीक उसी प्रकार वॉट्सऐप को भी आप दो अलग-अलग स्मार्टफोन पर चला सकते हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है और न ही ओटीपी दूसरे मोबाइल फोन में डालना है.

इस तरह चलाएं दो फोन में एक ही नंबर का वॉट्सऐप

एक नंबर का वॉट्सऐप दूसरे फोन में चलाने के लिए सबसे पहले दूसरे मोबाइल फोन में वॉट्सऐप ऐप डाउनलोड कर लें 

live reels News Reels

अब ऐप को ओपन करें और ऊपर दिख रहें 3dot को चुने. ध्यान रखें, यहां आपको नंबर या ओटीपी डालने की जरूरत नहीं है. 3 डॉट पर क्लिक करते ही आपको लिंक डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा. इसे चुने और क्यूआर कोड आने के बाद दूसरे फोन से स्कैन करें. 

इस तरह आप एक साथ एक ही नंबर का वॉट्सऐप दो मोबाइल फोन में चला पाएंगे. 

बिना ऐप डाउनलोड किए भी चला सकते हैं वॉट्सऐप

अगर आप दूसरे स्मार्टफोन पर एक ही नंबर का वॉट्सऐप बिना ऐप के चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वेब ब्राउज़र पर जाना होगा. 
 फिर वॉट्सऐप वेब पर जाएं और यहां क्यूआर कोड स्कैन कर एक ही नंबर का वॉट्सऐप दूसरी जगह चलाएं

यह भी पढ़ें:

5G के चक्कर में न हो उतावले, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, VI यूजर्स ये अपडेट जरूर पढ़ लें 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply