You are currently viewing बिना चैट्स और डेटा खोए आप बदल सकते हैं अपना वॉट्सऐप नंबर, ये है तरीका

बिना चैट्स और डेटा खोए आप बदल सकते हैं अपना वॉट्सऐप नंबर, ये है तरीका

[ad_1]

दुनिया भर में 2 बिलियन से ज्यादा लोग हर महीने वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को न केवल निजी बातों के लिए इस्तेमाल किया जाता है बल्कि व्यवसायिक कामकाज, यहां तक कि सरकार के बड़े-बड़े अपडेट भी आज इसी ऐप के जरिए दिए जाते हैं. इस ऐप में लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप कैसे बिना चैट्स और डाटा खोए अपने वॉट्सऐप नंबर को बदल सकते हैं.

कई बार लोगों को किसी कारण से अपना वॉट्सऐप नंबर बदलना पड़ता है. ऐसे में उन्हें टेंशन होना शुरू हो जाती है कि आखिर उनकी पुरानी चैट्स, मीडिया फाइल आदि का क्या होगा. क्या ये वापस आ पाएंगी या नहीं. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिना डेटा खोए भी अपना वॉट्सऐप नंबर बदल सकते हैं. जी हां, फोन नंबर बदलते ही आपकी पुरानी जानकारियां नए नंबर पर ट्रांसफर हो जाएंगी. 

जैसे ही आप अपना नंबर बदलेंगे तो पुराने फोन नंबर से जुड़ा वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा और आपके कांटेक्ट में सभी को आपका नया नंबर दिखने लगेगा. यानी आप बिना डेटा खोए अपना नंबर बदल सकते हैं.

इस तरह बदलें मोबाइल नंबर

live reels News Reels

  • जिस भी नंबर को आप वॉट्सऐप में ऐड करना चाहते हैं उस नंबर को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में डालें. यानी वो सिम कार्ड आपके मोबाइल फोन में होना चाहिए. 
  • अब वॉट्सऐप खोलें और टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें. यहां सेटिंग्स में जाकर ‘अकाउंट ऑप्शन’ में जाएं और फिर फोन नंबर बदलने पर क्लिक करें. 
  • अब यहां आपको एक जगह पुराना फोन नंबर और दूसरे बॉक्स में नया नंबर लिखना होगा. ध्यान रखें, दोनों फोन नंबर अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में लिखे होने चाहिए. 
  • फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें. यहां आपको नोटिफाई कांटेक्ट या कस्टम का ऑप्शन मिलता है. अगर आप नोटिफाई कांटेक्ट करेंगे तो आपके सभी कांटेक्ट को ये जानकारी मिल जाएगी कि आपने मोबाइल नंबर
  • बदल दिया है. वहीं, अगर आप कस्टम ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको उन कॉन्टैक्ट्स को चुनना होगा जिन्हें  आप ये बताना चाहते हैं कि आपने फोन नंबर बदल दिया है.

ध्यान दें, जब आप अपना मोबाइल नंबर बदलेंगे तो इसकी जानकारी सभी ग्रुप चैट्स में अपने आप चली जाएगी. भले ही आपने कांटेक्ट को नोटिफाई करने का ऑप्शन चुना हो या नहीं. यानि जिन भी ग्रुप में आप ऐड होंगे उन्हें ये जानकारी मिल जाएगी कि आपने मोबाइल नंबर बदल लिया है.  

यह भी पढ़ें:

JIO-Airtel या VI… किसका बेस्ट है एक महीने वाला प्लान… डेटा के साथ इतना कुछ मिलेगा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply