You are currently viewing बजट की दिक्कत नहीं है और प्रीमियम फोन ढूंढ रहे हैं तो फिर ये रहे बेस्ट ऑप्शन

बजट की दिक्कत नहीं है और प्रीमियम फोन ढूंढ रहे हैं तो फिर ये रहे बेस्ट ऑप्शन

[ad_1]

Best Smartphones: वैसे भारत में ज्यादातर बजट स्मार्टफोन खरीदे जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी एक बड़ा तबका वो है जो प्रीमियम मोबाइल फोन चलाना पसंद करता है. अगर आप भी अपने लिए नए साल पर एक प्रीमियम मोबाइल फोन तलाश रहे हैं तो आज हम आपकी मदद करने वाले हैं. हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं हैं जो इस वक्त सस्ते में मिल रहे हैं. इन सभी की कीमत 30,000 रुपये के आसपास है.

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस (Redmi Note 12 Pro+)

Redmi Note 12 Pro+ 0 से 100% चार्ज सिर्फ 20 मिनट में हो जाता है. इसमें आपको 5000mah की बैटरी मिलती है जो 240 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. रेडमी नोट 12 प्रो प्लस के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

मोटरोला एज 30 प्रो (Motorola Edge 30 Pro)

live reels News Reels

मोटरोला एज 30 प्रो जब लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 50,000 रुपये थी लेकिन फिलहाल ये स्मार्टफोन 35,000 रुपये में बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में आपको 4800 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मोटरोला एज 30 प्रो 6.7 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले के साथ आता है जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

वनप्लस 10R (OnePlus 10R)

वनप्लस 10R को फिलहाल आप 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत इसके बेस मॉडल की है. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर पेश किया गया था जो अब एंड्राइड 13 अपडेट को प्राप्त कर चुका है. इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है साथ ही ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट को सपोर्ट करता है. वनप्लस 10R और वनप्लस 11R के बीच 5,000 रुपये का अंतर है.

गूगल पिक्सल 6A (Google Pixel 6a)

गूगल पिक्सल 6A के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें आपको 12.2 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलता है. जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. गूगल पिक्सल 6A में आपको 4410 एमएएच की बैटरी मिलती है. इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

यह भी पढें: वो क्या सवाल था जिसका AI Bard ने गलत जवाब दिया, तो गूगल को 8,250 अरब रुपये का नुकसान हुआ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply