You are currently viewing फोन में IPL देखने वालों के लिए अच्छी खबर, मैच से पहले जियो ने लॉन्च किए 3 सस्ते डेटा प्लान

फोन में IPL देखने वालों के लिए अच्छी खबर, मैच से पहले जियो ने लॉन्च किए 3 सस्ते डेटा प्लान


JIO Prepaid Plans: टेलिकॉम जगत की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 3 नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. कंपनी इन प्लांस के साथ लोगों को एडिशनल डेटा भी ऑफर कर रही हैं. 999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को फ्री में 40GB एडिशनल डेटा दिया जा रहा है. जियो ने ये प्लांस IPL से पहले इसलिए लॉन्च किए हैं क्योकि कई लोग मोबाइल फोन पर मैच का आनद लेते हैं.

ये हैं 3 नए रिचार्ज प्लान 

बता दें, आईपीएल सीजन 16 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. आईपीएल से पहले जियो ने 3 नए क्रिकेट प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं जिनमें हर दिन 3 GB डेटा मिलता है. कंपनी ने 999, 399 और 219 रुपये के 3 प्लान लॉन्च किए हैं. 999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिन के लिए हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. इसके अतरिक्त इस प्लान में कंपनी 241 रुपये का डेटा वाउचर भी फ्री में दे रही है. इसके तहत ग्राहकों को एडिशनल 40GB डेटा फ्री में मिलता है.

जियो के 399 और 219 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है. हालांकि दोनों प्लान की वैधता अलग-अलग है. 399 रुपये का प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है जिसमें आपको 61 रुपये का एडिशनल डेटा वाउचर कंपनी की ओर से मुफ्त में मिलता है. इसके तहत आपको 6GB डेटा दिया जाता है. वहीं, 219 रुपये के प्लान में कंपनी 2GB एडिशनल डेटा देती है और ये 14 दिन की वैधता के साथ आता है.

डेटा ऐड ऑन प्लान भी किए लॉन्च    

जियो ने 3 डेटा ऐड ऑन प्लान्स भी प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं. जियो के 222 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 50GB डेटा मिलता है जिसकी वैधता ऑनगोइंग प्लान पर निर्भर करती है. 444 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 100GB डेटा 60 दिनों को वैधता के साथ मिलता है. इसी तरह 667 रुपये के प्लान में 150GB डेटा कंपनी ग्राहकों को 90 दिनों के लिए देती है.

News Reels

कंपनी के तीनो नए रिचार्ज प्लान आज से उपलब्ध हो गए हैं. आप इन्हें जियो ऐप के जरिए एक्टिवेट करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्विटर ब्लू का नहीं लिया है सब्सक्रिप्शन तो 1 अप्रैल से अकाउंट पर नहीं दिखेगा ब्लू टिक, ये करने पर बना रहेगा निशान



Source link

Leave a Reply