You are currently viewing पैसे रखिए तैयार, आज आधी रात से Realme Narzo 60 series 5G की शुरू हो रही सेल

पैसे रखिए तैयार, आज आधी रात से Realme Narzo 60 series 5G की शुरू हो रही सेल

[ad_1]

रीयलमी (Realme) ब्रांड के फैन हैं तो एक जबरदस्त स्मार्टफोन खरीदने का आपके पास शानदार मौका है. कंपनी की हाल में लॉन्च रीयलमी नारजो 60 सीरीज के स्मार्टफोन आप खरीद सकते हैं. इन स्मार्टफोन की पहली सेल 15 जुलाई 2023 को ओपन हो रही है. यानी आप 14-15 जुलाई की आधी रात 00:00 बजे से Realme Narzo 60 5G और realme narzo 60 Pro 5G फोन खरीद सकते हैं. इस सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है.

कीमत कर लें नोट

realme narzo 60 5G 
8GB+128GB – 17,999 रुपये
8GB+256GB – 19,999 रुपये

realme narzo 60 Pro 5G 
8GB+128GB –  23,999 रुपये
12GB+256GB – 26,999 रुपये
12GB+1TB   – 29,999 रुपये

कहां से खरीद सकते हैं

रीयलमी नारजो 60 सीरीज (Realme Narzo 60 series 5G) के स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट http://realme.com और अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 18 जुलाई 2023 तक खरीद सकते हैं. इस पहली सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ईएमआई के जरिये इन स्मार्टफोन की खरीदार करते हैं तो आप 1500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है.

realme narzo 60 Pro 5G का स्पेसिफिकेशंस

रीयलमी नारजो 60 प्रो 5जी स्मार्टफोन में कर्व्ड विजन डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन के रीयर में 100 मेगापिक्सल आओआईएस प्रोलाइट कैमरा लगा है. फोन में 5000mAh बैटरी है. फोन में 67W SUPERVooc चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट है, जिससे यह तेजी से चार्ज हो जाता है.

यह भी पढ़ें

Tesla भी बनाएगी स्मार्टफोन! फैंस ने की एलन मस्क से अपील, जानें क्या मिली लोगों से प्रतिक्रिया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply