You are currently viewing डिलीट किया मैसेज भी इस वॉट्सएप से पढ़ा जा सकता है, GB WhatsApp आपके लिए कितना सिक्योर?

डिलीट किया मैसेज भी इस वॉट्सएप से पढ़ा जा सकता है, GB WhatsApp आपके लिए कितना सिक्योर?

[ad_1]

What is GB WhatsApp : जीबी वॉट्सएप पॉपुलर मैसेंजर ऐप वॉट्सएप की क्लोन एप हैं, जो कि ऑरिजनल ऐप को कॉपी करके बनाई गई है. हालांकि इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो ओरिजनल वॉट्सएप में नहीं मिलते हैं. इस तरह की क्लोन ऐप वर्जन को मोडेड ऐप्स भी कहा जाता है. यह क्लोन ऐप ऑफिशियल नहीं होती है इसलिए ये गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं की जा सकती हैं. आप इसे डायरेक्ट गूगल पर सर्च करके या फिर किसी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से तो डाउनलोड कर सकते हैं. इस खबर में हम जीबी वॉट्सएप के बारे में डिटेल में बात करने जा रहे हैं. 

ये फीचर्स जीबी वॉट्सएप को बनाते हैं अलग

शेड्यूल मैसेज : जीबी वॉट्सएप पर यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने का एडवांस ऑप्शन मिलता है, जिससे वे जब चाहे मैसेज को शेड्यूल कर अपने पसंदीदा समय पर मैसेज भेज सकते हैं. 

डीएनडी की सुविधा : अगर आप कुछ देर के लिए वॉट्सएप मैसेज से राहत चाहते हैं, और इंटरनेट कनेक्टिविटी चालू भी रखना चाहते हैं तो आप जीबी वॉट्सएप के डू-नॉट-डिस्टर्ब फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

live reels News Reels

डिलीट किए मैसेज को पढ़ें : वॉट्सएप पर आप डिलीट फॉर एवरीवन लिए गए मैसेज को नहीं पढ़ सकते हैं, लेकिन जीबी वॉट्सएप आपको इन्हें पढ़ने की सुविधा देता है. 

स्टेटस डाउनलोड : जीबी वॉट्सएप में यूज़र्स को स्टेटस को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है.

फ़ोटो गैलरी से मीडिया फाइल्स को हाइड: वॉट्सएप पर यूज़र्स मीडिया फाइल को फ़ोटो गैलरी से हाइड नहीं कर सकते हैं, लेकिन जीबी वॉट्सएप में यह फीचर मिलता है.

GB WhatsApp कितना सिक्योर है?

क्लोन या मोडेम ऐप आमतौर पर सिक्योर नहीं होते हैं. वॉट्सएप की तरफ से वॉट्सएप की क्लोन और मोडेड ऐप  को बैन करने की सख्त पॉलिसी है. इसके अलावा, जीबी वॉट्सएप के मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड नहीं हैं तो ऐसे में यह यूजर्स की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए सही नहीं है. बता दें कि ओरिजनल वॉट्सएप के मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड होते हैं. एंड टू एंड इंक्रिप्टेड होने पर खुद वॉट्सएप भी उन मैसेज को नहीं पढ़ सकता है. जीबी वॉट्सएप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी लिस्ट नहीं है इसलिए हमारी सलाह तो यही है कि इसे डाउनलोड करने से बचना ही चाहिए. 
 
यह भी पढ़ें –

वॉट्सएप अपने ड्राइंग टूल में शामिल करने वाला है ये तीन शानदार फीचर्स, ऐसे भी कर सकेंगे डिजाइन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply