[ad_1]
Twitter character limit: ट्विटर पर जल्द आप 10 हजार शब्दों का ट्वीट लिख पाएंगे. एलन मस्क ने इस बात का ऐलान किया है कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही ये रोल आउट किया जाएगा. फिलहाल ट्विटर ब्लू यूजर्स 4000 करैक्टर का ट्वीट कर पाते हैं जबकि सामान्य यूजर 280 करैक्टर के ट्वीट पोस्ट कर पाते हैं. अभी ये जानकारी सामने नहीं है कि 10,000 करैक्टर ट्वीट की लिमिट किन्हें मिलेगी. हालांकि जिस तरह एलन मस्क फ्री यूजर्स के लिए अलग-अलग सर्विसेस को हटा रहे हैं उस हिसाब से लगता है कि ये नया अपडेट केवल पेड यूजर्स के लिए ही होगा. यदि ऐसा होता है तो आम यूजर्स को मिलने वाली 280 वर्ड की करेक्ट लिमिट को कंपनी बढ़ा सकती है.
As an attachment? How many chars? We are extending longform tweets to 10k soon.
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2023
“>
News Reels
Aiming to roll out ability to reply to individual DMs, use any reaction emoji & encryption later this month
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2023
“>
ट्वीटर ब्लू में मिलते हैं ये फीचर्स
भारत में ट्विटर ब्लू के लिए कंपनी वेब यूजर्स से 650 और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स से 900 रुपये प्रति महीने चार्ज करती है. ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को एक ब्लू चेक मार्क मिलता है. साथ ही यूजर्स ट्वीट करने के अगले 30 मिनट तक ट्वीट को एडिट भी कर पाते हैं. इसके अलावा यूजर्स एचडी क्वालिटी की वीडियो अपलोड कर सकते हैं और उन्हें सर्च में प्राथमिकता मिलती है.
जल्द ट्विटर यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ट्विटर लगातार ऐप में नए फीचर्स और अपडेट ला रहा है. बीते दिन एलन मस्क ने इस बात की घोषणा की थी कि जल्द ट्विटर यूजर्स डीएम पर लोगों को इमोजी के जरिए रिप्लाई दे पाएंगे. जिस तरह आप इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर अभी मैसेज का रिप्लाई अलग-अलग इमोजी के थ्रू कर पाते हैं ठीक ऐसा ही आप ट्विटर पर भी कर पाएंगे. ध्यान दें, ट्विटर पर पहले से ही 6 इमोजी रिएक्शन के लिए मिलते हैं. इसके अतिरिक्त कंपनी इमोजी सेक्शन को ऐप पर जोड़ने जा रही है जिसके बाद आप अन्य इमोजी से भी मैसेज का रिएक्शन दे पाएंगे.
19 मार्च से पहले निपटा लें ये काम
अगर आपने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया हुआ है तो 19 मार्च से पहले टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन से s.m.s बेस्ड मेथड को हटा दें क्योंकि 19 मार्च के बाद कंपनी खुद इस ऑप्शन को आपके लिए हटा देगी. साथ ही आपका नंबर भी अकाउंट से हट जाएगा. टेक्स्ट मैसेज बेस्ड ऑथेंटिकेशन की सर्विस अब केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए ही रखी गई है. फ्री यूजर्स अब केवल ऐप बेस्ड और सिक्योरिटी की के जरिए ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शुरू हुई XIAOMI 13 PRO की सेल, पहले दिन ही ऐसे कर सकते हैं 20 हजार की बचत
[ad_2]
Source link