You are currently viewing महिलाएं वॉट्सऐप के इन फीचर के जरिए मनचलों से रह सकती हैं सेफ

महिलाएं वॉट्सऐप के इन फीचर के जरिए मनचलों से रह सकती हैं सेफ


International Women’s Day 2023: दुनिया भर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. 1975 में यूनाइटेड नेशन ने पहली बार महिला दिवस मनाया था और इसके फिर 2 साल बाद 1977 से दुनिया भर में 8 मार्च को इसे सेलिब्रेट किया जाने लगा. हालांकि, आज भी महिलाओं पर कई तरह के जुर्म और अत्याचार अलग-अलग तरीकों से किए जाते हैं.

टेक्नोलॉजी के आने के बाद इसके जरिए भी महिलाओं को परेशान और उनका शोषण किया जाने लगा. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे प्रमुख सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप पर खुद को अराजक तत्वों से सिक्योर और सेफ रख सकती हैं. दरअसल, कई बार महिलाओं को अलग-अलग नंबर से मैसज या कॉल आते हैं और लोग बेवजह उन्हें परेशान करते हैं. ऐसे में आप वॉट्सऐप के इन फीचर का इस्तेमाल करके खुद को टेंशन फ्री रख सकती हैं.

ये है वॉट्सऐप के कुछ बढ़िया फीचर

-अगर आपको कोई व्यक्ति बार-बार अनजान नंबर से मैसेज करता है तो आप फौरन ब्लॉक एंड रिपोर्ट ऑप्शन का इस्तेमाल कर उसके खिलाफ वॉट्सऐप को रिपोर्ट कर सकती हैं.
-अपनी प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए आप वॉट्सऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें अपने आप मैसेज 24 घंटे के बाद डिलीट हो जाते हैं. इसके अलावा आप ‘व्यू वन्स’ फीचर का भी इस्तेमाल कोई फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए कर सकती हैं.
-आप चाहे तो ‘व्यू वन्स’ फीचर के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग का ऑप्शन भी चुन सकती हैं. इस फीचर को ऑन करने के बाद यदि कोई आपके द्वारा भेजी गई फोटो को भविष्य के लिए सेव करना चाहता है तो वो काम नहीं कर पाएगा. 
-कई बार वॉट्सऐप में लोग बिना पूछे एक दूसरे को वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर देते हैं. ऐसे में आप अपनी प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए ये चुन सकती हैं कि आपको ग्रुप में कौन-कौन ऐड कर सकता है. सेटिंग के अंदर आपको तीन तरह के ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहला एवरीवन, दूसरा माय कांटेक्ट और तीसरा नोबडी है. इससे आप अनचाहे ग्रुप से दूर रह सकती हैं.
-ये भी आप तय कर सकती हैं कि वॉट्सऐप पर आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे की प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस आदि कौन-कौन देख सकता है.
-अपने वॉट्सऐप अकाउंट पर एडिशनल सिक्योरिटी लेयर जरूर लगाएं और टू स्टेप वेरीफिकेशन फीचर को ऑन रखें. ऐसा करने पर एक तय समय के बाद वॉट्सऐप आपसे 6 डिजिट का PIN पूछेगा और तभी आप वॉट्सऐप को ऑन कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: फोन में इंस्टा, FB, वॉट्सऐप और टेलीग्राम इंस्टाल है तो उल्लू बनने से पहले ये जरूर पढ़िए

News Reels



Source link

Leave a Reply