टॉप 10 फोन जिन्हें दुनियाभर में सबसे ज्यादा खरीदा गया

टॉप 10 फोन जिन्हें दुनियाभर में सबसे ज्यादा खरीदा गया

[ad_1]

Top 10 Best Selling SmartPhones: पिछले साल जिस फोन को दुनिया भर में सबसे ज्यादा खरीदा गया वह था एपल का iPhone 13. काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने दुनियाभर के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्माटफोन की लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार, iPhone 13 को दुनिया भर में सबसे ज्यादा खरीदा गया. टॉप 10 की लिस्ट में अकेले 8 स्मार्टफोन एपल के हैं जबकि दो सैमसंग के एंट्री लेवल फोन हैं. हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में शाओमी, रेडमी, वनप्लस, वीवो और ओप्पो आदि किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन शामिल नहीं हैं. ये सभी कंपनियां अमूमन एपल से सस्ते फोन ही लॉन्च करती है.

ये हैं दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन

Apple iPhone 13 
Apple iPhone 13 Pro Max 
Apple iPhone 14 Pro Max
Samsung Galaxy A13 
Apple iPhone 13 Pro
Apple iPhone 12 
Apple iPhone 14 
Apple iPhone 14 Pro
Apple iPhone SE 2022
Samsung Galaxy A03

पिछले साल iPhone 13 दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा और इसने पिछले साल आईफोन की कुल सेल में 28% का कॉन्ट्रिब्यूशन दिया. विशेषकर iPhone 13 की ज्यादा सेल चाइना, यूएसए, यूके, जर्मनी और फ्रांस में हुई. साथ ही iPhone 13 सितंबर 2021 से लेकर अगस्त 2022 तक लगातार हर महीने दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन रहा. 

अब जरा iPhone 13 के स्पेक्स भी जानिए

फिलहाल iPhone 13 की कीमत 59,999 रुपये है. इसमें आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन डुएल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा हैं और फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. मोबाइल फोन 4GB रैम और 3,227 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. iPhone 13 को आप 5 कलर में खरीद सकते हैं.

live reels
News Reels

दूसरी तरफ, एपल ने हाल ही में iPhone 14 और iPhone 14 Plus के लिए नए कलर, येलो का ऐलान किया है. येलो iPhone 14 और iPhone 14 Plus को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से प्री-आर्डर कर सकते हैं. फोन की डिलीवरी 14 मार्च से होगी.

यह भी पढें: रंग-बिरंगे iPhone इस मॉडल से आने शुरू हुए थे, पहली बार येलो कलर इस फोन में लाई थी कंपनी 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply