You are currently viewing Motorola ने 5G अपडेट किया पेश, लेकिन सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

Motorola ने 5G अपडेट किया पेश, लेकिन सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा


Motorola 5G Update: मोटोरोला ने यूजर्स को “True 5G” सर्विस का अनुभव देने के लिए रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है. कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि जियो की स्टैंड-अलोन (एसए) 5जी तकनीक को अनलॉक करने के लिए कंपनी स्मार्टफोन के लिए एक अपडेट जारी कर रही है. वर्तमान में, जियो की 5G सेवाएं भारत के कुछ शहरों में उपलब्ध हैं. Jio एक “वेलकम ऑफर” पेश कर रहा है जिसके जरिए आप इसकी 5G सेवाओं के लिए मुफ्त में साइन अप कर सकते हैं. इसी बीच, भारती एयरटेल भी पूरे भारत में अपनी 5जी प्लस सेवाओं (Airtel 5G Plus Service) का विस्तार करने में लगा हुआ है. इसके अलावा अन्य कम्पनी जैसे- वन प्लस, सैमसंग आदि भी अपने फोन में 5G सुविधा प्रदान कर रहे हैं. वहीं, आईफोन ने भी अपने फोन में 5जी सपोर्ट दे चुका है. 5जी सपोर्ट वाली लिस्ट में iPhone 14 Series, iPhone 13 Series, iPhone SE Series और iPhone 12 Series शामिल हैं.

ये स्मार्टफोन करेंगे जियो 5G को सपोर्ट

मोटोरोला के सभी यूजर्स 5जी का लाभ नहीं उठा सकेंगे. केवल कुछ स्मार्टफोन में ही 5जी सपोर्ट दिया गया है. इसमें  मोटोरोला ऐज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला ऐज 30 फ्यूजन, मोटोरोला G62 5G, मोटोरोला ऐज 30, मोटोरोला G82 5G, मोटोरोला ऐज 30 प्रो, मोटोरोला G71 5G, मोटोरोला G51 5G, मोटोरोला ऐज 20 और मोटोरोला ऐज 20 शामिल हैं. 

एयरटेल 5जी का भी मिलेगा सपोर्ट

खबर यह भी है कि ऊपर बताए गए मोटोरोला के मॉडल  एयरटेल की 5जी प्लस सेवा को भी सपोर्ट करेंगे. बता दें कि एयरटेल अपनी 5जी सेवाएं दिल्ली, इंदौर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, शिमला, इंफाल, अहमदाबाद, विजाग और पुणे में शुरू कर चुकी है. इसके अलावा, रिलायंस जियो की 5जी सेवाएं दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोच्चि, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, तिरुमाला, भोपाल, इंदौर, लखनऊ, त्रिवेंद्रम,  मैसूर, नासिक और औरंगाबाद में उपलब्ध हैं. जियो का 5जी  मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार, डेराबस्सी और गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में भी उपलब्ध है.

Jio और Airtel की 5G सेवाओं का कैसे करें इस्तेमाल?

एयरटेल और जियो की 5जी सेवाओं के लिए साइन अप करना बहुत आसान है. ग्राहकों को यह देखना है कि उनका स्मार्टफोन लेटेस्ट Android OS या iOS वर्जन पर चल रहा हो. एयरटेल के मामले में, यूजर्स को सिर्फ अपने डिवाइस पर 5G नेटवर्क एनेबल करना है. Jio में, यूजर्स को MyJio ऐप ओपन करना है, और “वेलकम ऑफर” के लिए साइन अप करना है. दोनों कंपनियां फ्री में 5जी सर्विस दे रही हैं. इसके लिए यूजर्स को अपना सिम कार्ड बदलने की भी जरूरत नहीं है.

 

यह भी पढ़ें-

किसी स्मार्टफोन में बहुत सुना होगा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज लेकिन इसमें रैम और स्टोरेज का मतलब क्या है? उदाहरण से समझें



Source link

Leave a Reply