[ad_1]
iOS 17 : एपल अपने अपकमिंग वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में अपना लेटेस्ट iOS 17 सॉफ्टवेयर वर्जन पेश करेगा. वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 5 जून को होगा. इस हिसाब से हम अभी भी इवेंट से दो महीने दूर हैं. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी लीक रिपोर्ट्स सामने आनी शुरू हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स में इवेंट से जुड़ी कई जानकारियां सामने आने लगी हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल iOS 17 सॉफ्टवेयर वर्जन तो लॉन्च करेगी, लेकिन कुछ आईफोन इस वर्जन को सपोर्ट नहीं करेंगे. आइए जानते हैं कि वे कौन-से आईफोन हो सकते हैं.
इन आईफोन को नहीं मिलेगा iOS 17 सपोर्ट
MacRumors की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को आगामी iOS वर्जन का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसके साथ ही, फर्स्ट जेन के iPad Pro 9.7-इंच, iPad Pro 12.9-इंच और पांचवी जेन के iPad को भी iPadOS 17 अपडेट नहीं मिल सकता है. ये iPhones और iPads iOS 17 का सपोर्ट खो सोते हैं.
क्यों नहीं मिलेगा iOS 17 सपोर्ट ?
अगर वजह की बात की जाए तो वजह सिर्फ यही है कि ये मॉडल्स काफी पुराने हो चुके हैं. नए फीचर्स और एडिशन को लेटेस्ट हार्डवेयर की आवश्यकता होती है. जिन सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं मिलेगा, उन सभी को नवंबर 2015 और नवंबर 2017 के बीच लॉन्च किया गया था.
इन मॉडल्स को मिलेगा iOS 17 सपोर्ट
यहां हमने उन डिवाइस की लिस्ट साझा की है, जिन्हें iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकता है.
News Reels
- iPhone XS
- iPhone XS Max
- iPhone XR
- iPhone 11 सीरीज
- iPhone 11 Pro सीरीज
- iPhone 12 सीरीज
- iPhone 12 Pro सीरीज
- iPhone 13 सीरीज
- iPhone 13 Pro सीरीज
- iPhone 14 सीरीज
- iPhone 14 Pro सीरीज
एपल के इन डिवाइस को नहीं मिला कोई भी मेजर अपडेट
पिछले साल, एपल ने घोषणा की थी कि वह iPhone 6a, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, ओरिजनल iPhone SE मॉडल, फाइनल iPod टच, दूसरी पीढ़ी के iPad Air और चार-पीढ़ी के iPad मिनी जैसे डिवाइस के लिए मेजर अपडेट जारी करना बंद कर देगी.
यह भी पढ़ें – वोडाफोन आइडिया को नहीं मिल पा रही फंडिंग, इससे भारत की 5G मार्केट पर क्या असर पड़ेगा?
[ad_2]
Source link