You are currently viewing कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स, फरवरी की इस तारीख को लॉन्च हो रहा Infinix Smart 7

कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स, फरवरी की इस तारीख को लॉन्च हो रहा Infinix Smart 7

[ad_1]

Infinix Smart 7 : इंफिनिक्स ने कन्फर्म किया है कि वो भारत में अपना एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है. फोन का नाम इंफिनिक्स स्मार्ट 7 होगा और इसे बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा. फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी हैं. इन एंट्री लेवल स्मार्टफोन को भारत में 22 फरवरी को लॉन्च करने की तैयार चल रही है. इस फोन का मुकाबले मार्केट में पोको C50, Moto E13, Redmi A1, Galaxy F04/M04 और अन्य समान कीमत वाले फोन के साथ रहेगा. अब कीमत की बात आ ही गई है तो आइए फोन की कीमत जानते हैं. 
 
Infinix Smart 7 की कीमत
इस डिवाइस को 22 फरवरी को लॉन्च किया जाना है. कीमत की बाते करें तो अपकमिंग फोन की कीमत 7,500 रुपये हो सकती है. इसमें आपको पैटर्न वाले रियर डिज़ाइन के साथ दो अलग-अलग कलर विकल्प मिल सकते हैं.

Infinix Smart 7 का इन डिवाइस से होगा मुकाबला
कीमत पर ध्यान दिया जाए तो मार्केट में पहले से मौजूद पोको C50, Moto E13, Redmi A1, Galaxy F04/M04 और अन्य समान कीमत वाले डिवाइस के साथ Infinix Smart 7 का मुकाबला रहेगा. 

Infinix Smart 7 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन 

  • डिस्प्ले :  एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच की वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट और ब्राइट पैनल 
  • प्रोसेसर :  मीडियाटेक हेलियो A22 चिपसेट 
  • रैम और स्टोरेज :  4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज, 3 जीबी के वर्चुअल रैम सपोर्ट
  • रियर कैमरा : डुअल कैमरा सिस्टम 
  • बैटरी :  6,000mAh की बड़ी बैटरी 

फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल अनलॉक सपोर्ट मिल सकता है. यह एक 4जी स्मार्टफोन होगा, जिसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. फोन में डुअल कैमरा मिलने की उम्मीद है, लेकिन कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही, फ्रंट कैमरा से जुड़ी भी इन्फॉर्मेशन का खुलासा नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें – लॉन्च हुआ Lava Blaze 5G, फुल चार्ज में चलेगा 588 घंटे, इतनी है कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply