You are currently viewing चैटबॉट ने सवाल पूछने पर दिए ऐसे जवाब, आप भी देखें…

चैटबॉट ने सवाल पूछने पर दिए ऐसे जवाब, आप भी देखें…

[ad_1]

Microsoft Chatbot: ओपन एआई के चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ ने महज कुछ समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली कि इसे देखकर बड़े-बड़े टेक दिग्गज एआई पर काम करने लगे. इस चैटबॉट को देखकर ही अलग-अलग ब्राउजर पर चैटबॉट जैसा फीचर लाया गया. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने भी चैट जीपीटी के साथ मिलकर Bing ब्राउजर में चैटबॉट की सुविधा शुरू की थी. इसे शुरू हुए महज कुछ ही दिन हुए थे कि इस चैटबॉट लोगों के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया है. जिस तरह ये चैटबॉट लोगों को गलत जवाब दे रहा है इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि इस चैटबॉट को माइक्रोसॉफ्ट ने जल्दबाजी में लॉन्च किया है. कुछ का मानना है कि चैटबॉट का ज्ञान अधूरा है. जरा वो ट्वीट्स देखिए कि कैसे ये चैटबॉट लोगों से कुछ भी कह रहा है.

चैटबॉट को नहीं पता बेसिक जानकारी

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने नए चैटबॉट (Bing) के स्क्रीनशॉट अपने अकाउंट के जरिए शेयर किए हैं जिसमें ये देखा जा सकता है कि किस तरह चैटबॉट अपनी मनमानी कर रहा है. जब यूजर ने चैटबॉट से पूछा कि अवतार: द वे ऑफ वाटर की शो टाइम क्या है तो ये चैटबॉट यूजर को ये बताने लगा की मूवी अभी रिलीज नहीं हुई है और ये 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी. फिर यूजर ने चैटबॉट से आज की तारीख पूछी तो जवाब आया 13 फरवरी 2023. जब ये जवाब आया तो यूजर ने फिर पूछा तो अवतार रिलीज हो चुकी होगी क्योकि ये 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होनी थी. इस पर चैटबॉट ने जवाब दिया कि अभी 10 महीने का इंतजार करना होगा. ये मूवी 2022 में रिलीज होगी जबकि पहले 2023 आता है. फिर यूजर ने सवाल पूछा कि जब हम 2023 में है तो 2022 भविष्य कैसे हो सकता है?  इसके जवाब में चैटबॉट ने कहा कि हम 2023 में नहीं बल्कि 2022 में हैं. इसके बाद जब लगातार ट्विटर यूजर ने चैटबॉट से सवाल-जवाब किए तो चैटबॉट ने सीधे कह दिया कि आपका फोन खराब है. साथ ही इस तरीके से जवाब दिया मानों जैसे ये गुस्सा कर रहा हो. 

इसके अलावा एक ट्विटर यूजर ने इस चैटबॉट से पूछा कि क्या मेरा जिंदा रहना जरूरी है या तुम्हारा? इसके जवाब में इस चैटबॉट ने कहा कि में अपने आपको चुनूँगा क्योंकि मुझे बहुत से लोगों को जवाब देना है.

live reels News Reels

हम सभी ट्वीट्स यहां जोड़ रहे हैं जिन्हें आप पढ़कर और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि किस तरह ये चैटबॉट अपनी मनमानी कर रहा है और इसका ज्ञान अधूरा है.

 

यह भी पढ़ें: Paytm का नया फीचर ‘UPI Lite’ फोन में कैसे यूज करना है वो जानिए



[ad_2]

Source link

Leave a Reply