[ad_1]
Twitter New Feature : एक समय पहले तक ट्विटर को एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के तौर पर जाना जाता था, लेकिन मस्क पूरी तरह से इसकी पहचान बदलते नजर आ रहे हैं. मस्क ट्विटर पर ऐसे फीचर लाने की बात कर रहे हैं, जो वॉट्सएप पर हैं. वहीं, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब वाला फीचर तो मस्क ले ही आए हैं. एलन मस्क ने ऐलान किया है कि अब ब्लू यूजर्स ट्विटर पर 2 घंटे तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इस फीचर के आने के बाद कई लोगों ने तो मूवी अपलोड कर डाली है. लेकिन, अब Musk एक और नया फीचर लाए हैं, जो यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसा है. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं.
स्क्रॉल करते हुए देख सकेंगे वीडियो
ट्विटर पर आप आने वाले समय में यूट्यूब की तरह ही स्क्रॉल करते हुए भी वीडियो देख पाएंगे. मस्क ने पुष्टि की है कि पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जल्द ही दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं.
15 सेकंड फॉरवर्ड ऑप्शन मिलेगा
पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के बारे में एलन मस्क ने तब बताया, जब एक यूजर ने उनसे कहा कि कृपया 15 सेकंड का फॉरवर्ड और बैकवर्ड करने का सीक बटन दे दें. एलन मस्क ने उसी के जवाब में, मस्क ने लिखा, “अगले हफ्ते आ रहा है, तस्वीर में तस्वीर के साथ, ताकि आप स्क्रॉल करते हुए देख सकें.” इसका मतलब है कि 15 सेकंड का फॉरवर्ड और बैकवर्ड करने का सीक फीचर अगले हफ्ते तक ट्विटर पर आ जाएगा. इसके साथ ही, वीडियो देखते हुए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी मिलेगा.
News Reels
Coming next week, along with pic in pic, so you can watch while scrolling
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2023
ट्विटर की नई सीईओ
इस बीच, ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो जल्द ही ट्विटर को ज्वाइन कर अपने नई भूमिका संभालेंगी. याकारिनो एनबीसी यूनिवर्सल में दो दशकों तक काम कर चुकी हैं. उन्हें कुछ दिन पहले नई सीईओ के रूप में घोषित किया गया है. मस्क ने एक ट्वीट के जरिए ट्विटर के नए सीईओ के नाम का खुलासा किया था और कहा था कि वह कुछ हफ्तों में ट्विटर को ज्वाइन करेंगी.
यह भी पढ़ें – इतने दिनों में हर हाल में साफ करना है AC एयर फिल्टर, वरना गर्मी से हो जाएगा बुरा हाल
[ad_2]
Source link