You are currently viewing WWDC 2023: एपल के एनुअल डेवपलर इवेंट में लॉन्च होगा ये सब, घर बैठे दख पाएंगे इवेंट

WWDC 2023: एपल के एनुअल डेवपलर इवेंट में लॉन्च होगा ये सब, घर बैठे दख पाएंगे इवेंट


Apple WWDC 2023: गूगल के इवेंट के बाद अब अगले महीने एपल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट होने वाला है. कंपनी का ये इवेंट 5 जून को एपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट को आप घर बैठे एपल के आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से देख पाएंगे. इस इवेंट में कंपनी अपना मच अवेटेड mixed reality headset को लॉन्च करेगी. इसके अलावा भी कई चीजें इस इवेंट में लॉन्च होंगी. 

ये सब हो सकता है लॉन्च

मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट: एपल पिछले कई सालों से अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर काम कर रहा है. अब कंपनी इसे 5 जून को लॉन्च कर सकती है. ये हेडसेट xrOS पर काम करेगा जिसमें एक्सटर्नल बैटरी पैक मिलेगा. इसमें दो 4K OLED डिस्प्ले मिलेंगी. एपल के पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट की कीमत 3 हजार डॉलर के आस-पास हो सकती है. यानि ये 2 लाख 40 हजार के आस-पास लॉन्च होगा. 

iPhone और Mac को मिलेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट

एपल हर साल WWDC में नया सॉफ्टवेयर अपडेट यूजर्स को प्रदान करता है. इस साल भी iphone यूजर्स को IOS 17 अपडेट मिलेगा जिसमे  कंपनी थर्ड पार्टी ऐप्स का सपोर्ट देने वाली है. इसके साथ ही रिडिजाइन किया हुआ कंट्रोल पैनल, इम्प्रूवड मल्टी टास्किंग और बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. iPad यूजर्स को iPadOS 17, स्मार्टवॉच यूजर्स को watchOS 10 और टीवी के लिए एपल tvOS 17 को लॉन्च करेगा.

15 इंच Macbook  Air 

इस इवेंट में एपल 15 इंच Macbook  Air को भी लॉन्च कर सकती है जो Apple M2 प्रोसेसर पर काम करेगा. ये कंपनी का सबसे हल्का नोटबुक हो सकता है. इसमें हाई रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी जो 65hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा एपल नेक्स्ट जनरेशन iMac को भी WWDC में लॉन्च कर सकता है जो थर्ड जनरेशन M3 Apple सिलिकॉन चिपसेट के साथ आएगा. 

News Reels

यह भी पढ़ें: ChatGPT का अब नहीं करते इस्तेमाल तो इस तरह डिलीट कर सकते हैं सर्च की हुई चीजें और अकाउंट 



Source link

Leave a Reply