You are currently viewing कोका-कोला स्मार्टफोन की सेल शुरू, 21,000 नहीं सिर्फ 739 रुपये में बनाएं अपना

कोका-कोला स्मार्टफोन की सेल शुरू, 21,000 नहीं सिर्फ 739 रुपये में बनाएं अपना


Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: कोका कोला का नया स्मार्टफोन यानी रियल मी 10 प्रो कोका कोला एडिशन (Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition) की सेल आज से शुरू हो गई है. आप स्मार्टफोन को रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है. लेकिन अगर आपके पास इतना बड़ा अमाउंट नहीं है तो आप सिर्फ 739 रुपये में इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं. जानिए कैसे?

रियल मी 10 प्रो 5G कोका कोला एडिशन को कंपनी ने 10 फरवरी को बाजार में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन पर आपको 5% का कैशबैक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर दिया जा रहा है. अगर आप इस स्मार्टफोन को पूरे पैसे देकर एक बार में नहीं खरीद सकते हैं तो आप ईएमआई के तहत इसे घर ला सकते हैं. मोबाइल फोन की ईएमआई 739 रुपये महीने से शुरू है.

एक नजर फीचर्स पर डाल लीजिए

Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition में आपको 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. मोबाइल फोन 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ आता है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. रियल मी 10 प्रो 5G कोका कोला एडिशन स्नैपड्रैगन 695 5G एसओसी पर काम करता है.

कैमरा के लिहाज से देखें तो ये स्मार्टफोन डुएल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

वनप्लस 11 5G की सेल भी हुई शुरू

वनप्लस 11 5G को भी आप आज से खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 एसओसी का सपोर्ट मिलता है. मोबाइल फोन की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है जो 61,999 रुपये तक जाती है. स्मार्टफोन पर कंपनी आपको बैंक ऑफर्स का भी लाभ दे रही है.

News Reels

यह भी पढ़ें: एंड्रॉइड यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे हैं ये मोबाइल ऐप्स, देख लें कहीं आपके फोन में तो नहीं है इनमें से कोई ऐप



Source link

Leave a Reply