You are currently viewing इयरफोन और हेडफोन में से क्या है आपके लिए बेस्ट? यहां सारा कन्फ्यूजन हो जायेगा दूर

इयरफोन और हेडफोन में से क्या है आपके लिए बेस्ट? यहां सारा कन्फ्यूजन हो जायेगा दूर

[ad_1]

Earphones vs Headphones: इयरफ़ोन और हेडफ़ोन दोनों का ही इस्तेमाल म्यूजिक या वाइस सुनने के लिए किया जाता है. दोनों ही गैजेट्स आपको म्यूजिक, पॉडकास्ट और ऑडियो के कई रूपों को सुनने की सहूलियत देते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इनमें कुछ अंतर हैं. इनके अंतर ही आपको बताते हैं कि आपके लिए एक परफेक्ट लिसनिंग गैजेट कौन सा है? इस खबर में हम यही बताने जा रहे हैं कि आपको ईयरफ़ोन खरीदना चाहिए या फिर हेडफ़ो.

आपको ईयरफ़ोन कब खरीदना चाहिए?

  1. अगर आप एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं तो आपके लिए इयरफ़ोन बहुत अच्छा विकल्प है, क्योंकि इयरफोन छोटे और हल्के होते हैं, जिससे इन्हें दौड़ते या कसरत करते समय कानों में बनाए रखना आसान होता है.
  2. अगर आप ट्रैवल करते हैं तो आपको इयरफ़ोन के साथ जाना चाहिए, क्योंकि ये आने-जाने के लिए एकदम सही हैं. इयरफोन पोर्टेबल होते हैं और आपके बैग या जेब में आसानी से आ जाते हैं. 
  3. बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन वाले इयरफ़ोन फ़ोन कॉल के लिए बहुत अच्छे होते हैं, क्योंकि वे आपको बात करते समय अपने हाथों से किसी अन्य काम को करने की सहूलियत देते हैं.
  4. ईयरफ़ोन आम तौर पर हेडफ़ोन की तुलना में सस्ते होते हैं. ऐसे में, ये कम बजट वाले लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हैं.

आपको हेडफ़ोन कब खरीदना चाहिए?

  1. हेडफ़ोन घर पर म्यूजिक सुनने या फिल्में देखने के लिए एकदम सही हैं, क्योंकि वे बेहतर लिसनिंग अनुभव देते हैं.
  2. शोर वाले वातावरण में काम करने वाले लोगों के लिए हेडफ़ोन अच्छा विकल्प है, क्योंकि ये बाहर के शोर को कम करते हैं, जिससे काम पर ध्यान देना आसान हो जाता है.
  3. हेडफ़ोन का उपयोग अक्सर म्यूजिशियन और साउंड इंजीनियरों जैसे प्रफेशनल लोग करते हैं, क्योंकि ये बेहतर साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं.
  4. गेमर्स के लिए हेडफ़ोन बहुत अच्छा ऑप्शन हैं, क्योंकि ये अच्छा गेमिंग अनुभव देते हैं और इन-गेम साउंड को अधिक आसानी से सुनने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया कंपनी ने वूमन्स डे से पहले महिलाओं को दिया ये ‘Much Needed’ गिफ्ट, जानकर खुश हो जाएंगी आप

[ad_2]

Source link

Leave a Reply