You are currently viewing इस कंपनी ने दिया महिलाओं को ये ‘Much Needed’ गिफ्ट

इस कंपनी ने दिया महिलाओं को ये ‘Much Needed’ गिफ्ट


Paid Period Leave By Chingari: अगर आप शॉट्स (Shorts) के शौकीन हैं तो आपके मोबाइल फोन में भारतीय शॉट वीडियो ऐप चिंगारी जरूर इनस्टॉल होगा. इस ऐप को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस बीच कंपनी ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है और वूमेंस डे से पहले महिलाओं को एक बड़ा गिफ्ट दिया है. दरअसल, कंपनी ने महिला कर्मचारियों के लिए महीने में 2 पेड पीरियड्स लीव का ऐलान किया है. ये लीव तत्काल प्रभाव से कंपनी ने लागू की हैं. यानी अब महिला कर्मचारियों को कंपनी में तय लीव के अलावा दो अतिरिक्त लीव मिलेंगी. 

वूमेंस डे पर रैली का भी हो रहा आयोजन

कंपनी ने बताया कि ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे पाए साथ ही जिन कठिनाइयों का सामना उन्हें मुश्किल दिनों के दौरान करना पड़ता है उसमें उन्हें थोड़ा आराम मिल पाए. इसके अलावा कंपनी ने ये कदम इसलिए भी उठाया है ताकि मेंसुरेशन के खिलाफ समाज में जो Taboo लोगों के दिमाग में है उसे खत्म किया जा सके. कंपनी ने पिछले साल #GARI4NARI की शुरुआत की थी. इसके तहत कंपनी जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करके भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है. चिंगारी के को-फाउंडर और सीईओ सुष्मिता घोष ने कहा कि कंपनी वर्क प्लेस में महिलाओं की भूमिका समझती है और हमारी नई पॉलिसी महिला कर्मचारियों को उनके स्वास्थ और काम के बीच बैलेंस बनाएं रखने में मदद करेगी.   

बता दें, चिंगारी वूमेंस डे के उपलक्ष में कल यानी 8 मार्च को मुंबई में एक बाइक रैली का भी आयोजन कर रही है जिसमें करीब 1500 से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी. 

News Reels

क्या है चिंगारी ऐप?

जिन लोगों को नहीं पता की चिंगारी क्या है तो ये एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें लोग शॉर्ट्स वीडियो देख और अपलोड कर पाते हैं. दरअसल, जब भारत सरकार ने TikTok को बैन किया था तो तब चिंगारी ऐप तेजी से पॉपुलर हुआ था. आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप पर न आप सिर्फ वीडियो बना सकते हैं बल्कि इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं. ये 8 से 10 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है.

हाल ही में फेसबुक ने उठाया है ये कदम

मेटा ने हाल ही फेसबुक पर रील्स की लिमिट को 60 सेकंड से बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया है. यानी अब क्रिएटर्स बेहतर तरीके से अपने आपको एक्सप्रेस कर सकते हैं. इसके आलवा भी कंपनी ने कई नए फीचर्स यूजर्स को दिए हैं.

यह भी पढ़ें: मोटोरोला के नए फोन की लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स, ये हो सकती है कीमत



Source link

Leave a Reply