आईफोन 15 के क्रेज का फायदा उठा रहे हैं दुकानदार, रिटेल स्टोर पर 20,000 रुपये महंगा बिक रहा फोन

आईफोन 15 के क्रेज का फायदा उठा रहे हैं दुकानदार, रिटेल स्टोर पर 20,000 रुपये महंगा बिक रहा फोन

[ad_1]

iPhone 15 : भारत में एप्पल के आईफोन 15 का क्रेज पहले की तरह बरकरार है. हाल ही में भारत के एप्पल के दोनों स्टोर Apple BKC और Apple साकेत स्टोर से आईफोन 15 सीरीज की सेल शुरू की गई है, जहां iPhone 15 सीरीज के फोन्स को खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है.

वहीं एप्पल लवर्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है, रॉयटर्स की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए वेटिंग पीरियड अक्टूबर के आखिर तक पहुंच गया है. ऐसे में मोबाइल बेचने वाले छोटे रिटेल सेलर्स चांदी काटने का काम कर रहे हैं और आईफोन 15 सीरीज के फोन को 20 से 32 हजार रुपये तक महंगा सेल कर रहे हैं. इसके अलावा, काउंटरप्वाइंट डेटा की रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 15 प्रो मॉडल के कुल प्रोडक्शन का 25 प्रतिशत भारत में तैयार किया जा रहा है, जो बीते साल आईफोन के टॉप मॉडल के निर्माण से 4 प्रतिशत ज्यादा है.  

iPhone 15 Pro की प्राइस

iPhone 15 Pro के 128GB वेरिएंट की प्राइस 1,39,900 रुपये है और इसके 256GB वेरिएंट की प्राइस 1,59,900 रुपये है. वहीं इसके 512GB वेरिएंट की प्राइस 1,79,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की प्राइस 1,99,900 रुपये है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 15 प्रो के लिए रिटेल स्टोर मालिक 20000 रुपये तक ज्यादा ले रहे हैं, जिसमें अलग-अलग शहरों में अलग-अगल कीमत है.  

iPhone 15 Pro की शहरों में कीमत

मुंबई में आईफोन 15 प्रो के 256GB वेरिएंट के नेचुरल टाइटेनियम कलर की प्राइस 1,59,000 रुपये है, जिस पर 20000 रुपये ज्यादा लिए जा रहे हैं. वहीं इसके  iPhone 15 Pro Max के 1TB वेरिएंट की प्राइस 1,99,900 रुपये है जिसके लिए 2,32,000 रुपये वसूले जा रहे हैं.

हालाँकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 15 प्रो वेरिएंट के लिए कीमत MRP से कम है, लेकिन रिटेल स्टोर पर एमआरपी से 5,000-6,000 रुपये अधिक लिए जा रहे हैं. नई दिल्ली के करोल बाग में एक रिटेलर स्टोर पर iPhone 15 Pro 256GB वैरिएंट को 1,51,000 रुपये में बेच रहा था, जो फोन की एमआरपी से लगभग 6,000 रुपये अधिक है. इसी तरह, जयपुर में एक अन्य रिटेलर ब्लू टाइटेनियम रंग में iPhone 15 Pro 256GB वैरिएंट के लिए MRP से 8,000 रुपये अधिक वसूल रहा था.

यह भी पढ़ें : 

Google 25th Anniversary: 25 का हुआ गूगल, सर्च इंजन के जन्म से लेकर अब तक की कहानी यहां जानें

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. vintage kıyafetler

    bu konuda bu kadar net bilgiler internette malesef yok bu yüzden çok iyi ve başarılı olmuş teşekkürler.

Leave a Reply