You are currently viewing मोबाइल चलाते हैं तो ये गलती भूलकर भी न करें, जा सकती है जान

मोबाइल चलाते हैं तो ये गलती भूलकर भी न करें, जा सकती है जान

[ad_1]

Mobile Phone Explode: स्मार्टफोन चलाना वैसे तो बेहद आसान और सरल है लेकिन अगर लापरवाही से इसका इस्तेमाल किया जाए तो कई बार ये जान भी ले सकता है. जी हां, स्मार्टफोन के चलते आपकी जान भी जा सकती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं जहां एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की जान स्मार्टफोन को यूज करते हुए चली गई. दरअसल, दयाराम बरोड़ को फोन को चार्ज पर लगाकर बात करने की आदत थी. घटना के दिन भी वे फोन को चार्ज पर लगाकर अपने मित्र दिनेश से किसी बारे में बात कर रही थे कि तभी अचानक उनका फोन फट गया और उनके ब्रेन, चेस्ट और फेस में सीरियस इंजरी हो गई. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. जब उनके मित्र दिनेश ने दोबारा कॉल ट्राई किया और दयाराम ने फोन नहीं उठाया तो वे उनके घर गए और देखा कि वह मृत पड़े हुए हैं.
बता दें, अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद दयाराम बरोड़ अकेले रहते थे.  

फॉरेंसिक टीम जब घटनास्थल पहुंची तो उन्होंने पाया कि मोबाइल फोन फटा हुआ था जो स्विचबोर्ड से कनेक्ट था. यानी दयाराम मोबाइल फोन को चार्ज लगाकर फोन पर बात कर रहे थे. फिलहाल मोबाइल और स्विचबोर्ड की और डिटेल में जांच की जा रही है कि आखिर मौत की वजह यही है या कुछ और. 

आप कभी न करें ये 2 गलतियां

एक्सपर्ट्स भी इस बात की सलाह देते हैं कि कभी भी मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाकर यूज न करें क्योंकि इससे ओवरहीटिंग बढ़ जाती है. दरअसल, जब आप मोबाइल फोन को चार्ज लगाते हैं तो ये गर्म होता है और दूसरी तरफ जब आप चार्ज पर लगाते हुए इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे हीटिंग और ज्यादा बढ़ जाती है जिससे या तो बैटरी खराब हो सकती है या फिर कई कंडीशन में ये फट भी सकती है.

एक और कारण जिस वजह से एक्सपर्ट्स मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाते हुए यूज करने से मना करते हैं वो है इलेक्ट्रोक्यूशन. इलेक्ट्रोक्यूशन में लाइट की वजह से व्यक्ति की मौत होती है. हालांकि ये कम ही होता है लेकिन अगर कोई गीले हाथों से मोबाइल फोन का इस्तेमाल तब करता है जब वो चार्ज पर लगा हो तो इस बात के चांसेस बढ़ जाते हैं कि व्यक्ति इलेक्ट्रोक्यूशन का शिकार हो सकता है.

live reels News Reels

ध्यान दें, हमेशा मोबाइल फोन को उसके साथ मिले चार्जर से ही चार्ज करें और कभी भी मोबाइल को चार्ज करते रहते इसका इस्तेमाल न करें. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा, इन फीचर्स के साथ इतने फोन देंगे दस्तक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply