You are currently viewing Zuckerberg vs Musk: थ्रेड्स पर एलन मस्क ने दिया मजेदार रिएक्शन, फिर मिम्स की आई बाढ़

Zuckerberg vs Musk: थ्रेड्स पर एलन मस्क ने दिया मजेदार रिएक्शन, फिर मिम्स की आई बाढ़

[ad_1]

Threads ऐप 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च हो गया है और इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप हूबहू ट्विटर जैसा है जिसमें आप ट्वीट, वीडियो को पोस्ट, री-ट्वीट आदि कई चीजें कर सकते हैं. ऐप के लॉन्च होने पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्विटर पर कुछ पोस्ट किया. वहीं, मस्क ने भी थ्रेड्स पर अपना रिएक्शन दिया है.

दरअसल, ट्विटर पर DogeDesigner नाम एक यूजर ने लिखा कि थ्रेड्स ऐप पूर्ण रूप से Ctrl +C + V पर बना है. यानि मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर की कॉपी की है और हूबहू ट्विटर जैसा ऐप बना दिया है. इसपर एलन मस्क ने हसने वाले इमोजी से रिएक्ट किया. थ्रेड ऐप के लॉन्च होने के बाद ट्विटर पर मिम्स की बाढ़ आ गई है और यूजर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैने 5 मिनट के भीतर थ्रेड्स ऐप डिलीट कर दिया. ये किसी भी तरह से ट्विटर के साथ कम्पीट नहीं कर सकता.  

कॉपी कैट हैं मार्क 

वहीं, मार्क जुकरबर्ग के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर लोगों ने री-ट्वीट करते हुए लिखा कि- जब आप खुद के आइडिया पर काम नहीं कर सकते तो तब आप थ्रेड्स बना देते हैं. यानि दूसरे के आइडिया को आप कॉपी कर लेते हैं. थ्रेड्स के लॉन्च होने के बाद ट्विटर पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है और लोग अलग-अलग विज्वल्स की मदद से ये बता रहे हैं कि मार्क ने मस्क की कॉपी की है.  

4 घंटे के भीतर 5 मिलियन यूजर्स 

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर लिखा कि 4 घंटे के भीतर 5 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ऐप पर हो चुके हैं. उन्हें ये उम्मीद है कि जल्द ऐप पर 1 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स होंगे और थ्रेड्स भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनेगा.  

यह भी पढ़ें: Video: हवा में उड़ता आया पिज्जा डिलीवरी बॉय, Domino’s ने जेटपैक की मदद से शुरू की डिलीवरी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply