[ad_1]
YouTube : यूट्यूब ने हाल ही में 36 नए फीचर्स एक साथ रोल आउट किए हैं. इन फीचर्स के रिलीज होने के बाद वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का एक्सपीरियंस आपके लिए एकदम बदल जाएगा. अभी तक आपको ऐप का लुक थोड़ा फीका लगता होगा, जो अब डार्क थीम के साथ लॉन्च किया गया है. अगर आप भी यूट्यूब के इन फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो इनमें से सिलेक्टिव फीचर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
पहले से तेज होगा फास्ट फारवर्ड
अभी तक यूट्यूब पर वीडियो को आप 10 सेकेंड के लिए ही फास्ट फारवर्ड कर सकते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 सेकेंड कर दिया गया है. अगर आप इसे और ज्यादा करना चाहते हैं, तो आपको यूट्यूब सेटिंग में जाकार इसे अपनी इच्छा के अनुसार भी करस सकते हैं.
कंट्रोल ऑडियो कंट्रोल
ये फीचर निश्चित तौर पर यूजर एक्सपीरियंस अच्छा करेगा. कई बार आपने देखा होगा कि वीडियो के बीच में साउंड ऊपर-नीचे होता है. मतलब पूरा माहौल बना है और वाल्यूम गड़बड़ हो रहा है, ऐसे में यूट्यूब ने अब वॉल्यूम स्टेबल का फीचर दिया है, जिसमें वीडियो चलने के दौरान वॉल्यूम गड़बड़ नहीं होगा.
बड़ा अब वाकई में बेहतर है
वीडियो देखते वक्त जब आप और हम उसको फास्ट फारवर्ड करते हैं तो स्क्रीन पर जो प्रीव्यू दिखता है वो छोटा सा होता है. आगे से ऐसा नहीं होगा. माने कि अगर आपको किसी वीडियो का टॉप मोमेंट देखना है या फिर पीछू जाकर कोई सीन फिर से देखना है तो प्रीव्यू बड़ा नजर आएगा. स्क्रीन पर उंगली फिराइए और जहां रुकना हो वहां रुक जाइए.
मोबाइल पर लॉक स्क्रीन
यूट्यूब पर वीडियो देख रहे और गलती से स्क्रीन टच हो गई. जाहिर है वीडियो आगे-पीछे होगा. प्ले या पॉज भी हो सकता है और अगर फॉरवर्ड बटन दबा तो अगला वीडियो भी दिख सकता है. कितनी मुसीबत है भाई. यूट्यूब इसका माकूल इलाज लाया है. मोबाइल में मिलेगा लॉक स्क्रीन मोड. इसको इनेबल किया तो स्क्रीन फ्रीज हो जाएगी. ये फीचर आपने दूसरे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे एमेजॉन या नेटफ्लिक्स में जरूर देखा होगा.
यह भी पढ़ें :
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बुरी खबर! 24 अक्टूबर के बाद इन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp
[ad_2]
Source link