[ad_1]
Xiaomi 13 Ultra Launch : शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Ultra लॉन्च कर दिया है. फोन को चीन और कुछ अन्य क्षेत्रों में लॉन्च किया गया है. इस फोन की खास बात यह है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और 2K 12-बिट डिस्प्ले के साथ आता है. फोन के साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोन की कीमत लगभग आईफोन 14 के आस-पास है. हालांकि, अभी तक आईफोन 14 से भी ज्यादा है. आईफोन 14 अमेजन या फ्लिपकार्ट की सेल में कम कीमत में मिल जाता है. ऐसे में, आइए जानते हैं कि कंपनी ने फोन में ऐसा क्या खास दिया है?
Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशन
- प्रोसेसर : क्वालकॉम का टॉप-नॉच स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट
- रैम और स्टोरेज : 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज
- चार्जिंग सपोर्ट : 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग
- बैटरी : 5,000mAh
Xiaomi 13 Ultra की रैम या स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है. फोन के साथ खास बात यह भी है कि चार्जर आपको बॉक्स के अंदर ही मिल जायेगा.
Xiaomi 13 Ultra के कैमरा फीचर्स
Xiaomi 13 Ultra में बैक साइड पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी सेंसर के साथ मैन लेंस दिया गया है. इसके साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX858 अल्ट्रावाइड कैमरा, OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का सुपर टेलीफोटो सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर भी शामिल है. फोन के फ्रंट कैमरे पर 32-मेगापिक्सल सेंसर देखने को मिलता हैं.
Xiaomi 13 Ultra के डिस्प्ले फीचर्स
इसमें LTPO के सपोर्ट के साथ 6.73-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन, P3 कलर गैमट, 1920Hz PWM डिमिंग और 2600nits तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है. यूजर्स को प्रीमियम फील देने के लिए डिवाइस में घुमावदार एजेस हैं. फ्रंट में कॉर्निंग के मजबूत गोरिल्ला ग्लास विक्टस की कोटिंग है. बैक पैनल में प्रीमियम लेदर फिनिश भी है. फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी है.
News Reels
Xiaomi 13 Ultra की कीमत
नए लॉन्च की कीमत 5,999 RMB है, जो चेंज होने पर भारत में लगभग 71,600 रुपये बनते है. यह कीमत बेस मॉडल 12GB + 256GB स्टोरेज के लिए है. इतनी कीमत में भारत में आपको आईफोन 14 आसानी से मिल जाएगा, जो एपल की लेटेस्ट लॉन्च सीरीज का वैनिला मॉडल है. आप आईफोन 14 लेने के बारे में भी सोच सकते हैं.
यह भी पढ़ें – अगर कीबोर्ड में Keys को QWERTY की जगह ABCD फॉर्मेट में लगा दिया जाए, तो क्या होगा?
[ad_2]
Source link