You are currently viewing X में जल्द हो सकता है एकऔर बदलाव, वेब में Tweet के बदले ये लिखा आएगा

X में जल्द हो सकता है एकऔर बदलाव, वेब में Tweet के बदले ये लिखा आएगा

[ad_1]

Twitter, now X: एलन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो भले ही बदल दिया है लेकिन अभी भी कई जगह पुराने वर्ड मौजूद हैं. यानि अभी पूर्ण रूप से बदलाव नहीं हुआ है. वेब वर्जन में अभी भी Tweet शब्द लिखा आ रहा है. अगर आप कुछ लिखना चाहते हैं तो आपको Tweet ही अभी करना होगा. हालांकि कुछ यूजर्स को नया अपडेट मिलने लगा है और Tweet के बजाय वेब में पोस्ट शब्द का इस्तेमाल किया गया है. यानि जल्द आपको Post का ऑप्शन एक्स में दिखाई देगा. कुछ यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

एक यूजर ने लिखा कि मस्क ने महज एक घंटे बाद पोस्ट को ट्वीट में वापस बदल दिया. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि उन्हें अब वेबसाइट पर ट्वीट के बजाय पोस्ट वर्ड दिखने लगा है. दरअसल, जब से मस्क ने ट्विटर के नाम को बदलने का एलान किया था तब से लोगों के मन ये सवाल आ रहा था कि नाम बदलने के बाद ट्वीट के बदले क्या कहा जाएगा? इसका जवाब एलन मस्क ने एक पोस्ट में दिया था. उन्होंने लिखा कि अब ट्वीट के बदले An X का इस्तेमाल किया जाएगा. यानि An X Post कहा जाएगा.

पिछले साल के मुकाबले इस साल बड़ा ट्विटर का यूजरबेस

पिछले साल जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से लगातार इस प्लेटफॉर्म में बदलाव हो रहे हैं. बदलाव के अलावा लोग ट्विटर की आलोचना भी कर रहे हैं. ज्यादातर एडवरटाइजर्स इसी वजह से कंपनी को छोड़ कर चले गए थे. इस बीच, मस्क ने ट्विटर के यूजरबेस का एक चार्ट शेयर किया है. पिछले साल जहां कंपनी के एक्टिव यूजर्स की संख्या 380 मिलियन के आस-पास थी, इस साल ये आकड़ा 441 मिलियन को पार कर गया है. यानि आलोचना के बावजूद लोगों को ट्विटर में हो रहे बदलाव पसंद आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival के लिए रहिए तैयार, भारी डिस्काउंट के साथ शॉपिंग की होगी फुल आजादी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply