You are currently viewing X पर कुछ Post करने से अगर आपका बॉस नौकरी में कर रहा दुर्व्यवहार तो मस्क देंगे सारी कानूनी फीस  

X पर कुछ Post करने से अगर आपका बॉस नौकरी में कर रहा दुर्व्यवहार तो मस्क देंगे सारी कानूनी फीस  

[ad_1]

Musk’s X to back legal costs: एलन मस्क की एकऔर पोस्ट आज सुर्ख़ियों में है. आज सुबह-सुबह मस्क ने एक पोस्ट कर लिखा कि यदि कोई एंप्लॉयर X यूजर्स के द्वारा किये गए पोस्ट या लाइक के आधार पर उनके साथ दुर्व्यवहार करता है तो इसके बदले सारी कानूनी फीस मस्क यानि उनकी कंपनी देगी. कहने का मतलब यदि किसी X यूजर्स की पोस्ट या टेस्ट के हिसाब से यदि उसके साथ नौकरी में दुर्व्यवहार होता है या उसे निकाला जाता है तो मस्क उसकी कानूनी मदद करेंगे. एलन मस्क ने लिखा कि फीस की कोई लिमिट नहीं है. साथ ही यूजर्स से अपील की है कि इस विषय में जरूर कंपनी को बताएं.

एलन मस्क के इस ट्वीट को 14 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इससे पिछले महीने मस्क ने क्रिएटर्स के साथ Ads रेवेन्यू शेयर करने की घोषणा की थी. कुछ यूजर्स को पे-आउट मिलना शुरू भी हो गया है.

बदलाओ के बावजूद रिकॉर्ड ट्रैफिक 

एलन मस्क ने पिछले महीने एक ग्राफ शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी ने रिकॉर्ड 541 मिलियन का यूजरबेस क्रॉस किया है. ये पिछले साल की तुलना में कई गुना ज्यादा है. दरअसल, जब से मस्क ने एक्स को खरीदा है, तब से प्लेटफार्म में लगातार बदलाव हो रहे हैं. बदलाव की वजह से एडवटाइजर्स प्लेटफॉर्म को छोड़कर चले गए थे. इधर, थ्रेड्स के लॉन्च होने के बाद ऐसा लग रहा था कि एक्स का ट्रैफिक कम हो जाएगा लेकिन इसका एकदम उल्टा हुआ है और लोग एक्स को अभी भी पसंद कर रहे हैं.  

वहीं, थ्रेड्स का ट्रैफिक 75% तक कम हो गया है. शुरुआत में थ्रेड्स पर रिकॉर्ड ट्रैफिक देखा गया था. लेकिन जैसे-जिस वक्त बीता तो लोगों ने इसे छोड़ना शुरू कर दिया क्योकि ये एक्स के जैसा बिलकुल भी नहीं है.   

यह भी पढ़ें: Best 5G Phone: सिर्फ 11,000 के बजट में आपके पास हैं इतने सारे ऑप्शन



[ad_2]

Source link

Leave a Reply