[ad_1]
WhatsApp Video Avatar Feature: वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर लाइव किया है. अभी ये अपडेट सभी को नहीं मिला है. कंपनी फेज मैनर में इसे रिलीज कर रही है. चैनल फीचर के जरिये क्रिएटर्स ज्यादा लोगों के साथ जुड़ सकते हैं. इस बीच, कंपनी जल्द ऐप में नया फीचर देने वाली है. Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी एक नए ‘वीडियो अवतार’ फीचर पर काम कर रही है जो अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. वीडियो अवतार फीचर की मदद से आपका वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस ऐप पर एकदम बदलने वाला है.
दरअसल, इस फीचर के तहत आप वीडियो कॉल के दौरान अवतार को अपने चेहरे के बदले सामने रख सकते हैं. डिजिटल अवतार आपके फेशियल एक्सप्रेशन और भावों की नकल करेगा और इसे सामने वाले यूजर को दिखाएगा. इससे वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस बदलेगा और सामने वाले यूजर को ऐसा लगेगा जैसे आप ही उनसे बात कर रहे हो. ये फीचर तब ज्यादा काम आएगा जब आप सही तरह से ड्रेस नहीं हों और वीडियो कॉल में अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते. फिलहाल ये अपडेट वॉट्सऐप बीटा के 2.23.19.14 वजर्न में देखा गया है.
वीडियो अवतार फीचर भी वॉट्सऐप के अन्य फीचर्स की तरह एंड-टू एंड एन्क्रिप्टेड है और आप कॉल के दौरान कभी भी इससे स्विच हो सकते हैं.
वॉट्सऐप चैनल में कैसे जुड़े?
वॉट्सऐप ने चैनल फीचर 150 से ज्यादा देशों में लाइव कर दिया है. चैनल फीचर को हासिल करने के लिए सबसे पहले ऐप को अपडेट कर लें. अब Updates वाले ऑप्शन में आएं, यहां आपको स्टेटस और नीचे चैनल का ऑप्शन दिखेगा. आप चाहें तो नीचे दिख रहे चैनल्स में जुड़ सकते हैं या किसी चैनल को सर्च भी कर सकते हैं. चैनल फीचर वॉट्सऐप के दूसरे फीचर्स की तरह एंड-टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है. इसका मकसद लोगों को दुनियाभर के लोगों के साथ जोड़ना है. यानि सीमाओं के पार बैठे लोगों से भी आप इसके जरिए जुड़ सकते हैं. चैनल में एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक दूसरे को नहीं दिखती और आपकी प्राइवेसी बनी रहती है.
यह भी पढ़ें:
मोबाइल फोन में कितने तरह के सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम होते हैं? भारत का नाविक कैसे है सबसे अलग?
[ad_2]
Source link