[ad_1]
WhatsApp Edit Message Feature: वॉट्सऐप का इस्तेमाल आप सभी जरुर करते होंगे. कई बार ऐसा होता है कि हम कोई मैसेज सामने वाले व्यक्ति को भेजते हैं और उसमें कुछ टाइपिंग एरर हो जाता है. ऐसी स्थिति में हमे मैसेज दोबारा भेजना पड़ता है और पहले वाले मैसेज को हम डिलीट करते हैं. कई बार तो अर्थ का अनर्थ भी हो जाता है. अगर आपने भी ये समस्या वॉट्सऐप पर फेस की है तो जल्द वॉट्सऐप इसका समाधान लाने जा रहा है. दरअसल, नए अपडेट के बाद आप भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे. यह एक ऐसा फीचर है जिसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं.
पहले इन्हें मिलेगा फायदा
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो आईओएस यूजर्स को मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देगा. वेबसाइट ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह एक अलर्ट यूजर को मिल रहा है कि सामने वाला व्यक्ति द्वारा मैसेज को एडिट किया गया है. नए फीचर के तहत आप मैसेज को केवल 15 मिनट तक एडिट कर पाएंगे. यानी भेजे गए समय से अगले 15 मिनट तक आप मैसेज को एडिट कर सकते हैं.
ध्यान दें, नए फीचर के तहत आप केवल मैसेज को एडिट कर पाएंगे न कि मीडिया कैप्शन को. यानि अगर कोई वीडियो या फोटो के साथ आपने कुछ टाइप करके भेजा है और ये गलत हो गया है तो आप इसे दोबारा एडिट नहीं कर पाएंगे. फिलहाल ये फीचर कुछ आईओएस यूजर्स के लिए डिवेलप किया जा रहा है जो फिर बीटा वर्जन के लिए रिलीज होगा और फिर आने वाले समय में ये सभी के लिए जारी किया जाएगा. एंड्रॉइड के लिए ये कबतक रिलीज होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
News Reels
Insta और FB में पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक
वॉट्सऐप की पैरंट कंपनी मेटा ने हाल ही में अपने दो प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए ‘पेड वेरिफिकेशन’ सर्विस का ऐलान किया है. फिलहाल ये सर्विस कुछ देशों में शुरू की गई है जो आने वाले समय में सभी देशों के लिए लाइव की जाएगी. अब ट्विटर की तरह ही लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पैसे देकर ब्लू टिक आसानी से हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Instgaram में जल्द यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा, अभी तक थर्ड पार्टी ऐप से चलाना पड़ता था काम
[ad_2]
Source link