You are currently viewing WhatsApp पर ये मैसेज आएं तो न करें यकीन, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, नए तरीके से हो रहा फ्रॉड

WhatsApp पर ये मैसेज आएं तो न करें यकीन, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, नए तरीके से हो रहा फ्रॉड

[ad_1]

WhatsApp Scam: दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा वॉट्सऐप यूजर हैं. आप सभी के घर में भी जरूर तीन से चार लोग वॉट्सऐप चलाते होंगे. जिस तरह स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का आज एक अहम हिस्सा है ठीक इसी तरह इसके अंदर मौजूद वॉट्सऐप ऐप भी हमारी लाइफ का एक पार्ट बन चुका है. आज लोग वॉट्सऐप के जरिए ही एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. अगर आप एक वॉट्सऐप यूजर हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और पढ़ने के बाद दूसरे व्यक्ति को फॉरवर्ड भी करें. दरअसल, वॉट्सऐप पर एक नया स्कैम शुरू हुआ है. स्कैम करने का तरीका इतना यूनिक है कि हर कोई इस पर यकीन कर ले रहा है.

इस तरह लोगों के साथ हो रहा फ्रॉड

 स्कैमर्स लोगों के नंबर पर जॉब से जुड़े मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे लोग जो नौकरी की तलाश में हैं वो स्कैमर्स के जाल में जल्दी फस रहे हैं. जैसे ही लोग नौकरी से जुडी बातचीत करते हैं तो स्कैमर्स कहते हैं कि उन्हें यूट्यूब वीडियो को लाइक करना होगा और दिन के 5,000 रुपये तक कमाए जा सकते हैं. शुरुआत में स्कैमर्स लोगों को भरोसा दिलाने के लिए उनके अकाउंट में कुछ पैसे भी ट्रांसफर कर रहे हैं. जैसे ही व्यक्ति को ये यकीन हो जाता है कि काम सही है तो वे  इसे सीरियसली लेने लगते हैं और यहीं से असली खेल शुरू होता है.

कुछ दिन बाद स्कैमर्स लोगों से ये बात कहते हैं कि पेमेंट ट्रांसफर में दिक्कत आ रही है इसलिए वह एक ऐप डाउनलोड कर लें ताकि पेमेंट को हो सके. इस ऐप के जरिए स्कैमर्स लोगों की इंपॉर्टेंट जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर यहां से वह उनका पैसा उड़ाते हैं.  अगर आप भी एक वॉट्सऐप यूजर हैं तो ऐसे मैसेज पर ध्यान न दें साथ ही कोई भी अनजान व्यक्ति या लिंक पर भरोसा न करें. वॉट्सऐप पर अमूमन लॉटरी या दूसरे स्कैम से जुड़े मैसेज आते रहते हैं इसलिए इन सब से बचकर रहें और कोई भी ऐप या लिंक पर अपनी निजी जानकारी कभी भी न भरे. 

टेलीग्राम में भी चल रहा खेल 

बता दें, अभी हाल ही में गुरुग्राम की एक महिला ने टेलीग्राम पर इसी तरह के झांसे में आकर अपनी मेहनत से कमाए 10 लाख रुपये गंवा दिए थे. स्कैमर्स फेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम, वॉट्सऐप के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं और ये एक नई तरह का फ्रॉड है जहां वीडियो लाइक करने के बहाने आपकी निजी जानकारी चुराई जा रही है. क्योकि इसमें भुगतान या जानकारी पहले नहीं देनी है इसलिए लोग इसपर एकदम यकीन कर रहे हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे लंबी फोन कॉल कितने देर की है? जवाब होश उड़ा देगा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply