You are currently viewing WhatsApp पर पर्सनल चैट्स को क्या आपने किया है Lock? अगर हां, तो ये 2 बातें जरूर जान लीजिए

WhatsApp पर पर्सनल चैट्स को क्या आपने किया है Lock? अगर हां, तो ये 2 बातें जरूर जान लीजिए

[ad_1]

WhatsApp Chat Lock: मेटा ने हाल ही में वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए ऐप में चैट लॉक फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आप अपनी Saucy चैट्स को लॉक कर सकते हैं. चैट को लॉक करने के लिए आपको यूजर की प्रोफाइल में जाकर चैट लॉक के ऑप्शन को ऑन करना पड़ता है. ऐसा करते ही चैट एक दूसरे फोल्डर में मूव हो जाती है. अगर आप भी वॉट्सऐप का ये फीचर इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये 2 बातें जरूर जान लीजिए.

ध्यान रखें ये 2 बातें 

वेब वर्जन पर काम नहीं करता चैट लॉक 

  • अगर आपने वॉट्सऐप में कोई चैट लॉक की है तो ये वॉट्सएप वेब वर्जन में लॉक नहीं रहेगी. यानि कोई भी इसे देख सकता है. अगर आप वॉट्सऐप वेब पर अपने अकाउंट को खुला छोड़ देते हैं तो दूसरा व्यक्ति आपकी चैट्स को पढ़ सकता है.
  • अगर आप चैट लॉक फोल्डर खुला रखते हैं और इस विडो को बंद करना भूल जाते हैं तो इस स्थिति में भी कोई भी आपके चैट्स को पढ़ सकता है. बेहतर होगा कि आप वॉट्सऐप को बंद करें और तब फोन को कहीं छोड़ें, इससे आपकी प्राइवेसी में कोई खलल नहीं पड़ेगा. दरअसल, ये एक तरह का बग हो सकता है जिसे कंपनी आने वाले समय में ठीक करें. लेकिन ये कबतक होगा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है. 

ये है उपाय 

इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको एक उपाय बता रहे हैं. आप मैसेजिंग ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक सुविधा को ऑन करके इस खामी को ठीक कर सकते हैं. इससे फायदा ये होगा कि भले ही आपका चैट लॉक फीचर काम न करे, लेकिन फिंगरप्रिंट लॉक से कोई भी आपके किसी भी मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा क्योंकि ऐप में एक सेकेंडरी सिक्योरिटी फीचर जुड़ जाएगा. ऐप में लॉक लगाने के लिए आपको वॉट्सऐप खोलना है और फिर सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी सेक्शन में जाना होगा और फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को ऑन करना होगा.

यह भी पढ़ें: Tech Tips: मोबाइल से ही आप स्मार्ट टीवी को कर सकते हैं ऑपरेट, ये है एकदम आसान तरीका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply