WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज देखना है बहुत आसान, ये दोनों तरीके आयेंगे काम

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज देखना है बहुत आसान, ये दोनों तरीके आयेंगे काम

[ad_1]

WhatsApp Deleted Message : वॉट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. इसका इंटरफेस काफी आसान है और इसी वजह से यह कई यूजर्स की पसंद है. वॉट्सएप अपने यूजर्स को कई फीचर्स ऑफर करता है, जिसमें से एक डिलीट मैसेज का भी फीचर है. इस फीचर के तहत अगर कोई यूजर मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन करता है तो सेंडर के साथ रिसीवर के पास से भी मैसेज डिलीट हो जाता है. अगर आप इस डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए 2 तरीके हैं. यहां हम डिटेल में प्रोसेस बता रहे हैं. 

नोटिफिकेशन हिस्ट्री से 

गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री स्टोर करने का ऑप्शन होता है. हालांकि ये कुछ देर तक ही काम करती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए अगर कोई आपके पास मैसेज भेजता है तो आपको नोटिफिकेशन को हटाना नहीं है. इससे आप नोटिफिकेशन से मैसेज को पढ़ सकेंगे. नोटिफिकेशन हिस्ट्री मैसेज पढ़ने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें. 

  • स्मार्टफोन को ओपेन करें.
  • ऐप्स सेटिंग में जाएं.
  • नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ओपन करें.
  • यहां पर नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन कर दें.

इतना काम करने के बाद, वॉट्सएप पर आने वाले मैसेज के डिलीट होने के बाद भी आप उन्हें यहां से पढ़ सकेंगे. 24 घंटे तक यहां मैसेज स्टोर रहते हैं और 24 घंटे के बाद वह परमानेंट डिलीट हो जाते हैं.

WAMR के इस्तेमाल से

WAMR एक ऑनलाइन टूल्स है. यह आप एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. आप इस एप के जरिए  डिलीट हो चुके मैसेज को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं. हालांकि यह ऐप जरूरी परमिशन का एक्सेस मांगती है.  यहां यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एक खतरा बन जाता है, क्योंकि यह आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन को भी एक्सेस करने की परमिशन ले लेती है.

live reels
News Reels

यह भी पढ़ें –  होली पर फोन पानी में गिर जाए तो बिना टाइम लगाए अपनाएं ये ट्रिक… और ये काम तो बिल्कुल नहीं करें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply