[ad_1]
WhatsApp : वॉट्सएप ने अपने प्लेटफार्म को बेहतर और अधिक सिक्योर बनाने के लिए व्यू वंस (View Once) फीचर पेश किया था. इस फीचर को लोगों ने बहुत पसंद किया था. अगर इस फीचर को ऑन कर यूजर्स कोई वीडियो या फोटो भेजते हैं तो उसे सिर्फ एक बार ही देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, आगे चलकर फीचर को इतना सिक्योर बनाया गया कि यूजर्स व्यू वंस के तहत आए वीडियो या फोटो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते है. इसके साथ ही, स्क्रीनशॉप भी कैप्चर नहीं कर सकते हैं. अगर स्क्रीनशॉट लिया भी जाता है तो काले रंग का फोटो कैप्चर होता है.
ऑडियो के लिए व्यू वंस फीचर
जब व्यू वंस फीचर को इतना पसंद किया ही गया तो वॉट्सएप ने भी शायद सोचा कि इस फीचर का विस्तार किया जाए. दरअसल, WABetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि वॉट्सएप एंड्रॉयड बीटा के लिए नए फीचर पर काम कर रही है. इस फीचर के आने के बाद आप ऑडियो के साथ भी व्यू वंस सेट कर सकेंगे. इसका मतलब हुआ कि कोई उस ऑडियो को सिर्फ एक बार ही सुन सकेगा. अब वॉट्सएप सिर्फ फोटो और वीडियो ही नहीं, बल्कि ऑडियो के साथ भी सिक्योरिटी जोड़ रहा है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी जोड़ा गया है, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.
ऑडियो चैट ऑप्शन भी हुआ स्पॉट
ऑडियो के लिए व्यू वंस फीचर से अलग एक नया फीचर और स्पॉट किया गया है. यह फीचर भी ऑडियो से ही जुड़ा हुआ है क्योंकि इसका नाम ऑडियो चैट दिखाई पड़ रहा है. WABetaInfo के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर Android 2.23.7.12 के लेटेस्ट वॉट्सएप बीटा अपडेट में ऑडियो चैट ऑप्शन को देखा गया है. इस फीचर को बातचीत के लिए जारी किया जा सकता है. यह फीचर्स अपकमिंग अपडेट में टॉप पर वीडियो कॉलिंग आइकन के बगल में एक नया ‘वेवफॉर्म’ आइकन शो होगा. हालांकि, यह नया फीचर किस तरह से काम करेगा, अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
News Reels
यह भी पढ़ें – आप भी चाहते हैं कि आपको फोन जल्दी फुल चार्ज हो जाए… तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं
[ad_2]
Source link