You are currently viewing WhatsApp अपने Desktop वर्जन पर मेहरबान, अब यूजर्स को मिला Poll क्रिएट करने का फीचर

WhatsApp अपने Desktop वर्जन पर मेहरबान, अब यूजर्स को मिला Poll क्रिएट करने का फीचर

[ad_1]

WhatsApp Polls Feature: WhatsApp ने अपने पोल फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के बाद अब डेस्कटॉप यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं. इस फीचर को पहले विंडोज के लिए WhatsApp Beta के लिए पेश किया गया था, लेकिन अब इसे सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है. इसका मतलब है कि बीटा यूजर्स से अलग अब स्टेबल वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी वॉट्सएप पर पोल क्रिएट कर सकते हैं. बता दें कि इस फीचर का यूज चैट और ग्रुप दोनों के लिए किया जा सकता हैं. इसमें आंसर के लिए यूजर 12 ऑप्शन जोड़ सकते हैं. अपना वोट देने के बाद कोई भी वोट इन्फो ओपन करके रिजल्ट भी देख सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

वॉट्सएप पोल फीचर

वॉट्सएप ने अपने पोल फीचर को सबसे पहले एंड्रॉयड और iOS के बीटा यूजर्स लिए जारी किया गया था. कुछ ही समय में इसे सभी के लिए पेश किया गया. इसके बाद, वॉट्सएप डेस्कटॉप वर्जन में भी अब पोल फीचर दिया जा रहा है. वॉट्सएप ने पहले बीटा फॉर विंडोज के लिए इस फीचर को रोल आउट किया, और इसके 2 दिन बाद ही स्टेबल वर्जन के लिए पेश कर दिया गया. अब एंड्रॉयड और आईफोन की तरह डेस्कटॉप पर भी यूजर्स आसानी से पोल क्रिएट कर सकते हैं, अपने दोस्तों से सवाल पूछे सकते हैं. उन्हें जवाब देने के लिए कई ऑप्शन दे सकते हैं.

डेस्कटॉप पर पोल क्रिएट करने का तरीका

News Reels

  • डेस्कटॉप पर वॉट्सएप ओपन करें
  • अब उस चैट या ग्रुप पर जाएं, जिसमें पोल क्रिएट करना हैं.
  • इसके बाद सबसे नीचे मैसेज बार के लेफ्ट साइड में दिए गए अटैच फाइल के आइकन पर क्लिक कर दें.
  • यहां आपको गैलेरी, कैमरा और डॉक्यूमेंट के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर पोल का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपना सावल लिखें.
  • फिर आप नीचे 12 तक ऑप्शन ऐड कर सकते हैं. अपने अनुसार ऑप्शन एड करें.
  • इसके बाद सबसे नीचे राइट साइड में आ रहे सेंड ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार डेस्कटॉप पर पोल क्रिएट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: अब नहीं होंगे फालतू मेल से परेशान? यहां जानें जीमेल में किसी ईमेल एड्रेस को ब्लॉक करने का तरीका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply