You are currently viewing VI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज रात 8 बजे से अगले 13 घंटे के लिए बंद रहेगी कंपनी की ये सर्विस

VI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज रात 8 बजे से अगले 13 घंटे के लिए बंद रहेगी कंपनी की ये सर्विस


VI Service Down: टेलीकॉम जगत की जानी-मानी कंपनी vodafone-idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में ये बताया गया है कि कंपनी एक अपडेट पर काम कर रही है जिसके तहत आज रात 8 बजे से अगले 13 घंटों के लिए यूजर्स मोबाइल को रिचार्ज नहीं करा पाएंगे. जी हां, अगर आपका रिचार्ज खत्म होने वाला है तो आप ये काम अभी करवा लें क्योंकि आज रात 8 बजे के बाद कल सुबह 9:30 बजे तक आप मोबाइल को रिचार्ज नहीं करा पाएंगे क्योंकि VI सिस्टम अपडेट पर काम कर रहा है.

VI को पड़े पैसों के लाले

Vodafone-idea ने हिंदी और अंग्रेजी, दोनों में अपने यूजर्स को एक मैसेज भेज कर अलर्ट पहले ही दे दिया है ताकि लोगों को असुविधा न हो. अगर आपको किसी कारण से मैसेज नहीं भी मिला है तो इस लेख के माध्यम से आप अपडेट हो सकते है. बता दें , vodafone-idea की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. यही वजह है कि कंपनी अभी तक 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं कर पाई है. कंपनी इस कद्र नुकसान से जूझ रही है कि वो अभी तक अपना लाइसेंस फीस भी नहीं भर पाई है. फीस के तौर पर कंपनी को 780 करोड़ रुपए का भुगतान करना था जिसमें से केवल vodafone-idea 78 करोड़ रुपये ही चुका पाया है.

live reels News Reels

135 शहरों तक पहुंचा 5G नेटवर्क

इधर रिलायंस जियो ने अपने 5G नेटवर्क का विस्तार 135 शहरों तक कर दिया है. 5G नेटवर्क में 4G के मुकाबले ग्राहकों को 30 से 40 फ़ीसदी अच्छी स्पीड और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. ग्राहक जियो के 5जी इंटरनेट का मजा तभी उठा सकते हैं जब उन्हें वेलकम ऑफर का लाभ मिला हो. 

ऐसे करें 5G नेटवर्क पर स्विच

मोबाइल फोन में 5जी इंटरनेट का मजा उठाने के लिए ये जरूरी है कि आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड हो. इसके अतिरिक्त आपके एरिया में 5G नेटवर्क होना चाहिए. अगर ये दोनों ही चीजें आपके पास उपलब्ध है तो आप मोबाइल फोन की सेटिंग में जाकर 5G नेटवर्क को चुन सकते हैं जिसके बाद आप हाई स्पीड इंटरनेट का मजा उठा पाएंगे. 

यह भी पढेंं: मस्क फिर लोगों से मांग रहे पैसे! जानिए क्या है बिजनेसमैन का ट्विटर के लिए नया प्लान



Source link

Leave a Reply