[ad_1]
VI ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 296 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 1 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और 25 GB डेटा का लाभ मिलता है. इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें डेटा के लिए कोई डेली लिमिट जैसा वर्ड नहीं है. यानि आप चाहे तो एक दिन में पूरा 25GB या अपने अनुसार जितना चाहे उतना नेट चला सकते हैं. ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जिनके घर में WIFI लगा हुआ है क्योकि जब आप घर से बाहर निकलेंगे तो 25GB डेटा से आपका काम चल जाएगा. ध्यान रखे, यदि आप पूरा डेटा खत्म कर देते हैं तो कंपनी आपसे 50 पैसा/एमबी चार्ज करती है. इस प्लान में आपको कोई OTT का बेनिफिट नहीं मिलता है. साथ ही ये प्लान उन लोगों के लिए भी बेस्ट है जो सिर्फ कॉलिंग प्लान कुछ डेटा के साथ ढूंढ रहे हैं.
एयरटेल और जियो भी ऑफर करते हैं ऐसा ही प्लान लेकिन…
VI की तरह ही एयरटेल और जियो भी ग्राहकों को 296 रुपये का प्लान ऑफर करते हैं जिसमें उन्हें 25GB डेटा दिया जाता है. जियो और एयरटेल के ग्राहकों के लिए ये प्लान सही नहीं है क्योंकि दोनों ही कंपनियां 5G नेटवर्क रोलआउट कर चुकी हैं और इससे डेटा जल्दी खत्म होता है. हालांकि रिलायंस जियो 5G अपग्रेड पैक भी 61 रूपये में ऑफर करता है जिसमें 6GB अतरिक्त डेटा मिलता है. इस पैक की वैधता ऑनगोइंग प्लान पर बेस्ड होती है. जियो और एयरटेल 296 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 s.m.s. का लाभ 1 महीने के लिए देते हैं. जियो के प्रीपेड प्लान के साथ खास बात ये है कि इसमें आपको जियो ऐप्स जैसे कि जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इधर एयरटेल के 296 रुपये के प्लान में आपको 100 रुपये कैशबैक FASTAG पर, विंक म्यूजिक और अपोलो 24*7 का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा ग्राहकों को 30 दिनों के लिए फ्री हेलो ट्यून का लाभ भी मिलता है.
इतने शहरों तक फैल चुका है 5G नेटवर्क का जाल
बता दें, रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल ने पिछले साल देश के कुछ प्रमुख शहरों के साथ 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी. फिलहाल रिलायंस जियो का 5G नेटवर्क 277 से ज्यादा शहरों को कवर कर चुका है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय एयरटेल भी 50 से ज्यादा शहरों तक अपना 5G नेटवर्क पहुंचा चुका है. 4G नेटवर्क के मुकाबले 5G नेटवर्क में ग्राहकों को अच्छी इंटरनेट स्पीड और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. एयरटेल का 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क पर डिपेंडेंट है जबकि रिलायंस जियो का 5G नेटवर्क stand-alone टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी और 10.1 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ ITel Pad One टैबलेट
News Reels
[ad_2]
Source link