You are currently viewing Twitter हुआ डाउन, नोटिफिकेशंस भी मिल रहे अजीबोगरीब, कई यूजर्स को पेज लोड करने में परेशानी

Twitter हुआ डाउन, नोटिफिकेशंस भी मिल रहे अजीबोगरीब, कई यूजर्स को पेज लोड करने में परेशानी


Twitter Down: ट्विटर के डाउन होने की खबर सामने आई हैं. खबर है कि कई यूजर्स के लिए ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया. यूजर्स को ट्विटर का पेज लोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. डाउनडिटेक्टर ने भारत में शाम 7 बजे इस आउटेज की जानकारी दी है. इसमें 2,838 आउटेज शामिल हैं. इस आउटेज में कई लोगों की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी तो कई लोगों के अकाउंट मौजूद ही नहीं हैं, ऐसा नोटिफिकेशन मिल रहा था. सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की तरफ से इस आउटेज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

मस्क ने किया था गुप्त ट्वीट

ट्विटर ने इस आउटेज को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक गुप्त ट्वीट साझा किया था. इसके ही कुछ घंटों बाद ही यह आउटेज हुआ. शेयर किए गए ट्वीट में एलन ने कहा, “बॉट्स कल एक आश्चर्य के लिए हैं.” वहीं, सोशल मीडिया कंपनी की ओर से आउटेज को कन्फर्म करने वाला भी कोई बयान नहीं आया है.

ट्विटर ऐप केवल एंड्रायड हैंडसेट पर डाउन

News Reels

कुछ यूजर्स के कमेंट्स मिल रहे हैं कि ट्विटर ऐप केवल एंड्रायड हैंडसेट के लिए डाउन था. कुछ ने दावा किया कि ऐप कुछ नेटवर्क पर काम कर रहा था और कुछ पर डाउन था. एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि वीपीएन कनेक्शन के साथ ट्विटर ठीक तरह काम कर रहा है.

सोमवार को ट्विटर ब्लू फिर से होगा लॉन्च 

ट्विटर सोमवार से अपने यूजर्स के लिए ब्लू टिक के दरवाजे खोल रहा है. सोमवार से यूजर्स ट्विटर ब्लू की सदस्यता खरीद सकेंगे. यह जानकारी खुद ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है. ट्वीट में इस और भी इशारा किया गया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर्स को अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ब्लू टिक की सर्विस केवल मनोरंजन, राजनीति, पत्रकारिता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मशहूर हस्तियों को मिला करती थी. इन्हे ब्लू टिक एक अलग पहचान और वेरिफिकेशन के किए दिया जाता था.

यह भी पढ़ें- Twitter Update: इन ट्विटर यूजर्स को अब देने होंगे पैसे, कल से आने वाला है खास अपडेट!



Source link

Leave a Reply