You are currently viewing Twitter: मस्क का फैसला ट्विटर की नई सीईओ के मकसद में बन रहा रोड़ा, एक्सपर्ट्स बोले…

Twitter: मस्क का फैसला ट्विटर की नई सीईओ के मकसद में बन रहा रोड़ा, एक्सपर्ट्स बोले…

[ad_1]

Twitter Restrictions: ट्विटर के मालिक मस्क ने हाल ही में प्लेटफार्म पर रीड लिमिट लगा दी है. इसके बाद यूजर्स एक दिन में केवल तय किए गए पोस्ट ही देख सकते हैं. लिमिट पूरी हो जाने के बाद आप ट्विटर को यूज नहीं कर पाएंगे. ब्लू टिक यूजर्स एकदिन में 10,000 पोस्ट पढ़ सकते हैं. इसी तरह अनवेरिफाइड यूजर्स 1,000 पोस्ट और न्यूली एड लोग 500 पोस्ट एकदिन की पढ़ सकते हैं. मस्क के इस फैसले को लेकर मार्कटिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कंपनी की नई मुख्य कार्यकारी लिंडा याकारिनो के मकसद में बाधा डाल सकता है.

दरअसल, लिंडा याकारिनो ट्विटर के सभी एडवरटाइजर्स को वापस लाने पर काम कर रही हैं. ऐसे में मस्क के द्वारा लिया गया ये फैसला यूजर्स और एडवरटाइजर्स दोनों के लिए बुरा है क्योकि लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स ट्विटर को एक्सेस नहीं कर पाएंगे जिसका मतलब Ads पहले जितने इफेक्टिव नहीं रहेंगे. बैंक ऑफ अमेरिका के पूर्व मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और एजेएल एडवाइजरी के संस्थापक लू पास्कलिस ने कहा कि लिंडा याकारिनो विज्ञापन राजस्व को बहाल करने और ट्विटर के मूल्य को बढ़ाने के लिए मस्क का आखिरी सहारा हैं. यदि ये भी फेल रहता है तो फिर ट्विटर के लिए एडवरटाइजर्स को पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि मस्क का फैसला लिंडा याकारिनो के लिए एडवरटाइजर्स के साथ अच्छे रिलेशन बनाने में बाधा बनेगा.  

मस्क ने लिया एक और अहम फैसला  

एलन मस्क ने ट्विटर को ओपन प्लेटफार्म से हटा दिया है. यानि अब ट्विटर का कंटेंट देखने के लिए अकाउंट का होना जरुरी है. पहले की तरह अब लोग बिना अकाउंट के इसका कोई भी कंटेंट नहीं देख सकते. मस्क ने ये कदम डेटा स्क्रेप्पिंग को कम करने के लिए उठाया है. दरअसल, अभी तक कोई भी बिना अकाउंट के ट्विटर के कंटेंट को कहीं भी पोस्ट और यूज कर सकता था. इससे कंपनी का डेटा इधर-उधर सर्कुलेट हो रहा था. इसी को कम करने के लिए मस्क ने ये फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: Elon Musk का ट्विटर पर नया रिकॉर्ड, 38 वर्ड के इस ट्वीट पर आए 408 मिलियन से ज्यादा व्यूज, आपने देखा? 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply