[ad_1]
Copy RIght Violation by Twitter: एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्विटर ब्लू यूजर्स को प्लेटफार्म पर 2 घंटे तक के कंटेंट को अपलोड करने की सुविधा दी है. इस सर्विस के आने के बाद ब्लू यूजर्स जमकर ट्विटर पर कंटेंट को अपलोड कर रहे हैं. अब इसको लेकर नेशनल म्यूजिक पब्लिक एसोसिएशन ने ट्विटर पर मुकदमा दर्ज किया है और हर्जाने के तौर पर प्रति गाने के लिए 1 करोड़ से ज्यादा रुपये की मांग की है.
दरअसल, 17 म्यूजिक पब्लिशर्स की ओर से टेनेसी राज्य के फेडरल कोर्ट में इस सिलसिले में मुकदमा दायर किया गया है. म्यूजिक पब्लिशर्स ने केस करते हुए कहा कि ट्विटर म्यूजिक कम्पोज़र्स की अनगिनत उल्लंघनकारी कॉपियों के साथ अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे रहा है और कॉपीराइट कानून के तहत पब्लिशर्स और दूसरों के विशेष अधिकारों का उल्लंघन कर रहा है जो बिलकुल भी ठीक नहीं है. NMPA ने अपने दायर मुकदमें में करीब 1700 गानों की लिस्ट शेयर की है जिन्हें ट्विटर पर बिना परमिशन के अपलोड किया गया है. एसोसिएशन ने कोर्ट से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक उल्लंघन के लिए $150,000 तक का जुर्माना लगाने के लिए कहा है.
वार्निंग के बावजूद नहीं माना ट्विटर- एसोसिएशन
एसोसिएशन ने ये भी दावा किया कि ट्विटर को कॉपीराइट के बारे में जानकारी दी गई थी लेकिन कंपनी ने कोई भी एक्शन नहीं लिया और अब अलग-अलग अकाउंट से लगातार कंटेंट अपलोड हो रहा है जो कॉपीराइट नियमों के खिलाफ है. कोर्ट में दायर याचिका में एक गाने का जिक्र किया गया है जिसमें 2 लाख से ज्यादा व्यूज हैं. ये गाना बारबेडियन सिंगर रिहाना का है जिसमें 2,21,000 व्यू और 15,000 लाइक थे. पब्लिशर्स ने कहा कि ट्विटर ने इसकी इजाजत नहीं ली और नियमो का उल्लंघन किया है. कोर्ट से NMPA ने प्रति गाना लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक की मांग हर्जाने के तौर पर की है.
फिलहाल ट्विटर या एलन मस्क की ओर से इसपर कोई टिपण्णी नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Twitter पर पता चलेगा कहां हैं नौकरी के मौके, कंपनी ला रही है जॉब लिस्टिंग फीचर
[ad_2]
Source link