You are currently viewing Twitter ने 25 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट को किया बैन, ये सब करने पर अगला नंबर आपका होगा

Twitter ने 25 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट को किया बैन, ये सब करने पर अगला नंबर आपका होगा

[ad_1]

Twitter Banned 25L Acconts: एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने प्लेटफार्म पर गलत तरह की चीजों को बढ़ावा या पोस्ट कर रहे 25 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को 26 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच बैन किया हैं. इन अकाउंट्स से बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्न तस्वीरें उपलोड की जा रही थी जो कंपनी के नियमो के खिलाफ है. इसके साथ ही कंपनी ने 2,249 अकाउंट्स को भी बैन किया है जो प्लेटफार्म पर टेरेजियम को बढ़ावा दे रहे थे.  

कुल इतने अकाउंट हुए बैन

नए आईटी रूल 2021 के तहत मंथली यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि उसने कुल 25,53,881 भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है. कंपनी को 25 मार्च से लेकर 26 अप्रैल के बीच कुल 158 शिकायतें मिली थी जिसमें कंपनी ने शुरुआत में 4 खातों को बैन कर दिया था. हालांकि बाद में डीप रिव्यु करने पर इनमें से 3 खातों को दोबारा कंपनी ने बहाल कर दिया. अन्य सभी अकाउंट्स कंपनी ने बैन कर दिए हैं. ट्विटर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत से मिली अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (83), संवेदनशील एडल्ट कंटेंट (41), घृणित आचरण (19) और मानहानि (12) से जुडी हुई थी.

वॉट्सऐप ने भी जारी की मंथली सेफ्टी रिपोर्ट

मेटा ने भी यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि कंपनी ने 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच 74 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है. बैन किए गए कुल अकाउंट्स में से कंपनी ने 24 लाख अकाउंट को बिना किसी शिकायत के खुद बैन किया है. ये सभी अकाउंट तय नियमो का पालन नहीं कर रहे थे और किसी न किसी तरह के गलत चीजों में लिप्त थे. 

ट्विटर की ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड Ella Irwin ने दिया इस्तीफा 

मस्क की कंपनी में ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड की पद पर तैनात Ella Irwin ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे प्लेटफार्म पर कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े काम देखती थी. Ella Irwin ने जून 2022 में ट्विटर ज्वाइन किया था और उन्हें नवंबर में ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड की जिम्मेदारी दी गई थी. 

live reels News Reels

यह भी पढें: Mark Zuckerberg ने लॉन्च से पहले दिखाया कंपनी का नया VR/AR मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, कीमत इतनी है

[ad_2]

Source link

Leave a Reply